62 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर देवकुमारी कोचक माध्यमिक शिक्षिका हुई सेवानिवृत, संकुल के शिक्षकों ने किया सम्मानित

Jansampark Khabar
0

 




साजिद राजधानी बड़वानी

पलसूद:_ नगर की हायर सेकंडरी स्कूल पलसूद विकासखड राजपुर जिला बड़वानी में पदस्थ रही शिक्षिका देवकुमारी कोचक माध्यमिक शिक्षिका को संकुल/जनशिक्षा केंद्र के शिक्षकों ने शाल श्रीफल एवम संस्थाओ से एवम व्यक्तिगत रूप उपहार प्रदान कर उनके सफल कार्यकाल पर उदबोधन देकर उन्हें सम्मानित किया गया माध्यमिक विद्यालय सिदड़ी एवम  हायर सेकंडरी स्कूल पलसूद में उनका सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हे सपरिवार सम्मानित किया गया वर्ष 1996 से सेवाएं देकर 31अगस्त 2024 को कार्यकाल पूर्ण हुआ सम्मान समारोह में सेवानिवृत प्राचार्य काशिफ हुसैन शेख , जनशिक्षक रामलाल डावर, सुरेशचंद्र राठौड़, मखमुद्दीन शेख, गोविंद मोर , सीताराम गोले, सुरेश पंवार, अरुणा अजरवनिया, चेतन गुप्ता, आशीष कुशवाह, ऐलाश डावर, पवन राठौड़, लोकेश भावसार, अमित कोचक, सत्तार खान, टीकाराम जाधव, इरमा सुल्या, गिनता जमरे, ज्योति डावर, किरण राठौड़ हमीदा कुरेशी, नेहा राठौड़, रजनी दशोरे, उर्मिला वर्मा, दुर्गा राठौड़ , मुस्कान जायसवाल, निर्मलासोलंकी गोपी जमरे, सुनीता सोनी, सावित्री राठौर, सहित समस्त स्टाफ ने उद्वोधन देकर अपने विचार व्यक्त कर उन्हे सम्मानित किया गया, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)