रावलपिंडी / बांग्लादेश ने आज पाकिस्तान को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में 2-0 से हराकर इतिहास रच दिया बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट सीरीज़ जीती है पहला टेस्ट 10 विकेट से जीतने के बाद बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता। 185 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया इसी के साथ बांग्लादेश ने टेस्ट टेबल-पॉइंट पर लम्बी छलांग लगाते हुए नम्बर 4 की पोजिशन पर कब्ज़ा कर लिया है।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तान ने 274 रन बनाए थे जिसमें साइम अय्यूब ने 58 रन कप्तान शान मसूद ने 57 रन और सलमान आगा ने 54 रन की पारी खेली बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नही कर सके। वही बांग्लादेश की पहली पारी की बात करे तो बांग्लादेश ने अपने 6 विकेट 26 रन पे गवां दिए थे और ऐसा लग रहा था बांग्लादेश 100 का आँकड़ा भी नही छू पाएगा और ऐसी परिस्थिति में लिटनदास ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली और 138 रन बनाकर आउट हुए लिटनदास का साथ मेहंदी हसन ने बखूबी दिया मेहंदी हसन ने 78 रनों की बेशकीमती पारी खेली लिटनदास और मेहंदी हसन ने 165 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया बांग्लादेश की पूरी टीम 262 रन पर ऑल-आउट हो गई पाकिस्तान के गेंदबाज़ खुर्रम शहज़ाद ने 6 विकेट लिए।
पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 12 रनों की मामूली बढ़त हासिल हुई दूसरी पारी में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी और भी खराब रही और पूरी टीम 172 रन बनाकर पवेलियन लौट गई और बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा बांग्लादेश की तरफ से पहली पारी में 78 रन बनाने वाले मेहंदी हसन ने गेंदबाज़ी में कमाल करते हुए 5 विकेट झटके और पाकिस्तान को बड़ा लक्ष्य रखने से रोक दिया 185 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और दूसरे टेस्ट को 6 विकेट से जीता और टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीतकर इतिहास रच दिया।