कुक्षी इकबाल खत्री
अपराध क्रमांक 115/2022 धारा 34(2), 36 म.प्र. आबकारी एक्ट एवं 25-वी आर्म्स एक्ट ।
आरोपी अजीत पिता रायचन्द्र पाण्डे निवासी सुरत गुजरात घटना दिनांक 03.02.2022 को आरोपियों को अवैध रुप से शराब का परिवहन करने पर थाना कुक्षी में अपराध क्रमांक 115/2022 धारा 34(2), 36 म.प्र. आबकारी एक्ट एवं 25-बी आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में एक टीम गठित की गई। तथा प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा फरार आरोपी पर 5000 रुपये का ईनाम उदघोषित किया गया था।
थाना कुक्षी की टीम के लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त प्रकरणों में फरार आरोपी अजीत पिता रायचन्द्र पाण्डे निवासी सुरत गुजरात को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, उनि अनुप बघेल, प्रआर 839 दिपेन्द्र डावर, प्रअ 440 वेस्ता सोलिया, आर 69 जयेन्द्र, सायबर सेल आर प्रशांत चौहान का विशेष योगदान रहा है।
उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमारसिंह द्वारा टीम न्को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।