इक़बाल खत्री
खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिध्दार्थ बहुगुणा द्वारा गंभीर अपराधो में फरार आरोपीगण कि शिघ्र गिरफ्तारी की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन मे खरगोन पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीणा द्वारा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एंव समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा समस्त थाना प्रभारीयों को शिघ्र प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डलेश्वर मनोहर गवली, थाना महेश्वर थाना प्रभारी पुलिस टीम द्वारा धोखाधडी के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई है ।
जानकारी में बताया गया है कि दिनांक 02/07/2024 को उपपंजीयक अधिकारी गरिमा चौहान कि रिपोर्ट पर आरोपी 01.लोकेश सोलंकी निवासी ग्राम काकडदा व 02.रुपेश वैष्णव निवासी ग्राम ठनगांव द्वारा जिला दण्डाधिकारी न्यायालय खरगोन की फर्जी सील बनाकर एक कुटरचित दस्तावेज तैयार कर आदिवासी व्यक्ति द्वारका पिता जंगल्या डावर वार्ड न.09 जेल रोड मण्डलेश्वर की कृषि भुमि की फर्जी कुटरचित भुमि का विक्रय आदेश तैयार कर आदेश पत्र पर जिला दण्डाधिकारी न्यायालय खरगोन की फर्जी सीले एवं कलेक्टर के मुल हस्ताक्षर को स्केन कर फर्जी तरिके से हस्ताक्षर अंकित किए गए है। जिससे आरोपीगण के विरुध्द अपराध क्रममांक 285/2024 धारा318(4),337,338,336(3),340(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबध्द कर आरोपी लोकेश सोलंकी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया । इसमे फरार आरोपी रुपेश वैष्णव के विरुध्द पुलिस अधीक्षक द्वारा रुपये 5000/- राशी की ईनाम उदघोषणा की गई थी। फरार आरोपी रुपेश वैष्णव कि तलास करते मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर आरोपी रुपेश पिता सुरेशचन्द्र वैष्णव जाति बैरागी उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम ठनगांव थाना मण्डलेश्वर जिला खरगोन को गिरफ्तार किया गया। जिसे अपराध सदर में पूछताछ कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त की गई कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मण्डलेश्वर मनोहर सिंह गवली के नेतृत्व में महेश्वर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी, उनि सुनील जामले,आर.545 अर्पित ,आर.480 आशीष,आर.1070 अमर,आऱ.516 प्रीतम व आर.अभिलाषा (सायबर सेल) का सराहनीय योगदान रहा।