साजिद राजधानी सेंधवा
शहर की सामाजिक संस्था मुस्लिम नौजवान मदद कमेटी सेंधवा के द्वारा 30 सितंबर को शहर मे समाज के निर्धन लोगो के 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह का आयोजन जोगवाड़ा रोड स्थित डायमंड मैरेज गार्डन मे किया जाना हे
संस्था के अध्यक्ष समर खान ने बताया की उक्त विवाह आयोजन मे सेंधवा शहर के अलावा वरला,निवाली, मोयदा,पलसूद,राजपुर,खलखाट, चिखल्दा,धरमपुरी,महेश्वर,मंडलेश्वर,मनावर,इंदौर,धूलिया, भुसावाल,शाहदा,नासिक आदि जगह के जोड़ो को शामिल किया गया हे
ज्ञात हो कि मदद कमेटी पिछले 20 सालो से सामाजिक कार्य करती आ रही हे उक्त निकाह आयोजन मदद कमेटी की तरफ से किए जाने वाला 7 वा आयोजन हे
विगत 20 साल से संस्था ब्लड डोनेशन के क्षेत्र मे भी अपनी सेवा प्रदान कर रही हे विगत चार साल से कमेटी द्वारा एंबुलेंस का संचालन भी किया जा रहा हे,साथ ही मेडिकल के क्षेत्र मे भी संस्था काम कर रही हे संस्था द्वारा अभी तक तकरीबन 400,से 500 निर्धन लोगो के छोटे और बड़े ऑपरेशन करवाए जा चुके हे संस्था द्वारा समाज के निर्धन एवं गरीब लोगो के लिए मिशन रोजगार भी चलाया जाता हे जिसके तहत समाज के निर्धन लोगो को व्यापार,व्यवसाय के लिए दस हाथ ठेले भी वितरण किए गए हे साथ ही समाज की विधवा महिलाओं को भी सिलाई मशीनें वितरण की गई हे
संस्था के डॉक्टर जाकिर शेख,डॉक्टर शाकिर शेख,एडवोकेट साजिद हुसैन,एडवोकेट जावेद शेख,सरफराज पटेल,जफर शेख,जुनैद चौहान, नुरू शेख,राशिद मंसूरी,मुनाफ कच्छी,साजिद राजधानी,रियाज़ शेख,मोहसिन लोहार,अमजद खान,जुनैद हिंदुस्तानी,आवेश खान,इनायत अली,मोइन खान,मोहसिन शेख, मोहीद खान आदि ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की हे