मामा ने 3 साल की मासूम की गला रेतकर की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

Jansampark Khabar
0

ज़िया खान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही भांजी की गला रेत कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पूरी वारदात जहांगीराबाद की है।


दरअसल, आमवाली मस्जिद के पास रहने वाले आरोपी फराज़ की बहन घर आई थी। इसी दौरान उसने बच्ची की गर्दन पर छुरी चला दी जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं मासूम के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। वह बी.एस.सी. कर चुका है। फिलहाल उसे थाने में लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के बाद ही हत्या का खुलासा होगा ।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)