बुढ़ापे का सहारा - पुरानी पेंशन अधिकार हमारा आक्रोश जिला मुख्यालय पर

Jansampark Khabar
0

 




कुक्षी -
पुरानी पेंशन की बहाली कर्मचारियों की एक लम्बे समय से चली आ रही मांग है । इसी तारतम्य में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम भारत के राष्ट्रीय आह्वान पर देशभर के जिला मुख्यालयों पर 26 सितम्बर को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तथा एनपीएस व नवसृजित यूपीएस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला जावेगा । 

         उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के धार जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर जाट व नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष दुलेसिंह गुथरिया  ने बताया कि धार जिला मुख्यालय पर 26 सितम्बर गुरूवार को अभिव्यक्ति स्थल त्रिमूर्ति चौराहा धार से अपराह्न 4 से 6 बजे के बीच आक्रोश मार्च जनजागरण सन्देश के रूप में निकाला जाकर  प्रधानमंत्रीजी व मुख्यमंत्रीजी के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जावेगा । ब्लॉक कुक्षी के समस्त उच्च माध्यमिक शिक्षकों सहित कर्मचारियों से एनपीएस व यूपीएस के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली हेतु धार की आक्रोश रैली में  बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन अधिकार हमारा  के ध्येय के साथ शामिल होने की नरेन्द्र कुमार सिर्वी , देवेन्द्र कुमार जैन , मनोज साधु , रामसिंह जामोद , भेरूलाल गेहलोत , रामसिंह गवली , सहित समस्त साथियों ने अपील की है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)