बड़वाह पुलिस ने लूट मे शामिल 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार
फार्महाउस पर पार्टी के दौरान बाहर से आए थे तीनों आरोपी
आरोपियों ने डराधमका कर चाकू की नोक पर दिया लूट की वारदात को अंजाम
आरोपियों ने फार्महाउस मे मौजूद 05 व्यक्तियों से लूटे थे 21,800/- रुपये
लूट के मुख्य आरोपी पर पूर्व से लगभग 07 अपराध है पंजीबद्ध
बड़वाह थानाक्षेत्र के रोकड़िया फार्म हाउस ग्राम कटघड़ा मे दिया था लूट की घटना को अंजाम
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए नगदी 21,800/- रुपये, घटना मे प्रयुक्त एक धारदार चाकू व मोटरसाइकल कीमती लगभग 80,000/- रुपये की जप्त
इक़बाल खत्री
खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में लूट एवं अन्य सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह बारीया के द्वारा जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बड़वाह पर पुलिस टीम को फार्महाउस मे घुस कर लूट करने वाले आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ने मे सफलता मिली ।
दिनांक 20.09.2024 को थाना बड़वाह पर सूचना प्राप्त हुई कि, रोकड़िया जी के फार्म हाउस ग्राम कटघड़ा मे पार्टी कर रहे बड़वाह के दुकानदारों से काले रंग की पल्सर मोटरसाइकल से आए 03 बदमाशों ने धारदार चाकू की नोक पर डरा धमकाकर 05 व्यक्तियों से 21,800/- रुपये नगदी लूट कर ले गए है । लोगों को घटना की जानकारी लगने पर बड़वाह नगर सहित आस पास के क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी । पुलिस टीम के द्वारा उक्त घटित घटनाक्रम के आधार पर थाना बड़वाह मे अपराध क्रमांक 525/24 धारा 309(4), 309(6) भारतीय न्याय संहिता 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलरामसिंह राठौर नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर आरोपीयो की तलाश पतारसी के लिए थाना बड़वाह से पुलिस टीम को लगाया गया व तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया । विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त लूट की घटना मे केशव उर्फ डुडु का हाथ है । सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीमों का गठन कर अलग अलग दिशाओं मे रवाना कीया व मुखबिरों को भी आरोपियों की जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोकड़िया जी के फार्म हाउस से लूट करने वाले बदमाश मोदरी आश्रम के पास जंगल मे दिखाई दिए है ।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की और मौके से आरोपी केशव उर्फ डुडु पिता संतोष भैरवे निवासी कस्तुरबा मार्ग बड़वाह, मारी उर्फ कान्हा उर्फ रोहित पिता महेन्द्र सातले निवासी पीपल गली बड़वाह एवं पारस पिता मनोहर पटेल निवासी कस्तुरबा मार्ग बड़वाह को पकड़ा एवं घटना के संबंध मे पूछताछ की गई जिसमे तीनों आरोपियों के द्वारा पुलिस को बताए अनुसार, तीनों ने केशव उर्फ डुडु की पल्सर मोटर सायकल पर रोकड़िया जी के फार्म हाउस ग्राम कटघड़ा जाकर वहाँ पार्टी कर रहे लोगों को चाकू दिखाकर उनसे पैसे लूट कर भाग जाने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया ।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुए 21,800/- रुपये नगदी घटना मे प्रयुक्त एक धारदार चाकू व मोटरसाइकल लगभग 80,000/- रुपये कीमत को विधिवत जप्त किया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया एवं जिनका पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों के संबंध मे पूछताछ की जा सके ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. केशव उर्फ डुडु पिता संतोष भैरवे उम्र 23 वर्ष निवासी कस्तुरबा मार्ग बड़वाह
2. मारी उर्फ कान्हा उर्फ रोहित पिता महेन्द्र सातले उम्र 22 वर्ष निवासी पीपल गली बड़वाह
3. पारस पिता मनोहर पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी कस्तुरबा मार्ग बड़वाह
गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड
1. केशव उर्फ डुडु पिता संतोष भैरवे उम्र 23 वर्ष निवासी कस्तुरबा मार्ग बड़वाह
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1 बडवाह 445/16.8.17 294.323.506.34 भादवि
2 बडवाह 68/07.02.18 341.294.323.506.34, भादवि
3 सनावद 266/10.05.21 25 (1-AA)27 आर्म्स एक्ट,
4 सनावद 267/11.05.21 456,384,506,34 भादवि
5 बडवाह 627/08.11.21 294,323,506,34 भादवि
6 बडवाह 706/27.12.23 294, 323, 327, 506 भादवि
7 बडवाह 434/27.07.24 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS
उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बड़वाह बलरामसिंह राठौर, उनि मोहरसिंह बघेल, उनि अजय कुमार झा, सउनि कपिल अहिरवार, प्रआर. इडलसिंह, आर. दीपक तोमर, आर. अमरसिंह कुशवाह, आर. विनोद कुमार यादव, आर. सुर्या रघुवंशी, आर. दिलीप पाटीदार व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।