मुंबई / साल 2024 का दादा साहेब फाल्के अवार्ड इस बार वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया जाएगा केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट करके ये जानकारी दी अश्वनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया दादा साहेब फाल्के चयन ज्यूरी ने इस बार मिथुन चक्रवर्ती को उनके सिनेमा में दिए अहम योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिए उनका चयन किया है मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवार्ड 8 अक्टूबर 2024 को 70वे राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1976 में आई फ़िल्म मृगया से की थी इस फ़िल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया था इसके बाद मिथुन चक्रवर्ती को छोटे-मोटे रोल मिलने लगे लेकिन 1982 में आई फ़िल्म डिस्को डांसर ने मिथुन चक्रवर्ती का सितारा बुलन्दी पर पहुंचा दिया था फ़िल्म डिस्को डांसर ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी डिस्को डांसर से मिथुन चक्रवर्ती की इमेज एक डांसिंग एक्टर के रूप में विकसित हो गई थी मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी कैरियर में लगभग 370 फिल्मों में अपने अभिनय और डांस का जलवा बिखेरा वही 180 फिल्में फ्लॉप साबित हुई फिर भी मिथुन चक्रवर्ती की डिमांड कम नही हुई उनको बराबर फिल्में मिलती रही।
मिथुन चक्रवर्ती की कुछ उल्लेखनीय और हिट फिल्में--- मृगया, डिस्को-डांसर, डांस-डांस, प्यार का मंदिर, प्यार का देवता, प्यार झुकता नही, जीते है शान से, इलाका, गुरु, स्वर्ग से सुंदर, कमांडो, दलाल, गंगा जमना सरस्वती, ऐसा प्यार कहाँ, मुद्दत, चरणों की सौगंध, जल्लाद, शपथ, गुलामी, बॉक्सर, वारदात, शतरंज, फूल और अंगार, आदमी, हवालात, आँधी-तूफान जैसी चर्चित और हिट फिल्में शामिल है।