बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिला पंचायत उप निर्वाचन 2024 के तहत जिला पंचायत अलीराजपुर के वार्ड क्रमांक 09 में आज दिनांक 11 सितंबर 2024 बुधवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ । क्षेत्र के 29 ग्राम पंचायतों मे स्थित 90 मतदान केंद्रों पर कुल 55 हजार 1 सौ 23 मतदाताओं में से 15 हजार 1 सौ 7 पुरुष तथा 13 हजार 2 सौ 44 महिला मतदाताओं सहित कुल 28 हजार 3 सौ 51 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । इस प्रकार कुल 51.44 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । कलेक्टर एवं जिला पंचायत निर्वाचन रिटर्निग अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान केन्द्र की स्थिति , कानून व्यवस्था आदि का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने कोटबू ,आम्बुआ , भोरण , सुखी बावड़ी सहित कई मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदान कर्मियों से मतदान प्रतिशत एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली । निर्वाचन प्रेक्षक शेखर वर्मा ने भी क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर मतदान की वस्तुस्थिति जानी और सभी पीठासीन अधिकारियों , पुलिस बल को निष्पक्ष मतदान पूर्ण कराने के निर्देश दिए । सुबह सात 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान की इस प्रक्रिया के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे सहित राजस्व अमला द्वारा समस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया ।
स्ट्रांग रूम को राजनीतिक दलों की मौजूदगी में सील किया गया
अलीराजपुर जिला पंचायत उप निर्वाचन 2024 के तहत मतदान समाप्ति के पश्चात सभी 90 मतदान दलों द्वारा मतदान सामग्री पीजी कॉलेज स्थित सामग्री स्थल पर सुरक्षित ढंग से जमा की । इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने मतदान सामग्री का मिलान कर ईवीएम मशीन को स्ट्रॉन्ग रूम में जमा किया, तत्पश्चात कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की उपस्थिति में शाम 06ः30 बजे स्ट्रांग रूम को राजनीतिक दलों की मौजूदगी में सील किया गया । मतदान सामग्री केन्द्र पर अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे , उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर , परिवहन नोडल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी सीजी गोस्वामी , खाद्य नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर जीपी अग्रवाल आदि ने सामग्री वापसी की प्रक्रिया पूर्ण कराई ।
आरोपी चीतल को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा जिले मे आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रण करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार अवैध शराब का संग्रहण कर परिवहन करने एवं लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट करने के आरोपी चीतल पिता उपेन्द्र पंवार उम्र 44 वर्ष निवासी अषाडपुरा अलीराजपुर को म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) ( ख) के तहत 06 माह की कालवधि जिला अलीराजपुर एवं उसकी राजस्व सीमा से लगे झाबुआ , धार , बड़वानी से जिला बदर किया गया ।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीश पांडे ने ग्राम गडात तहसील अलीराजपुर की निवासी कु. अरिना पिता अंगरसिंह 09 वर्ष की सर्पदशं से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई । यह आर्थिक सहायता मृतिका के वैध वारिस उसके पिता अंगरसिंह केरिया को सौपी जाएगी ।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीश पांडे ने ग्राम छोटा उण्डवा तहसील अलीराजपुर के निवासी मुकेश उर्फ भाया उम्र 35 वर्ष की तालाब में डुबने से मृत्यु हो जाने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई । यह आर्थिक सहायता मृतक के वैध वारिश उसकी पत्नि श्रीमती सागरी को सौपी जाएगी ।