एशियन चैम्पियन ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 गोल से हराकर लगातार 5वी जीत दर्ज की...

Jansampark Khabar
0



 चीन / 6 देशों के बीच खेली जा रही एशियन चैम्पियन ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में आज भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 गोल से हराकर लगातार 5वी जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई भारत की तरफ से दोनो गोल हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी-कार्नर पे किए। जबकी पाकिस्तान की तरफ से एकमात्र गोल अहमद नदीम ने किया।


मैच के शुरुआत से ही दोनो टीमो में कांटे की टक्कर रही दोनो टीमो ने एक दूसरे के खिलाफ शानदार मूव बनाए पाकिस्तान के अहमद नदीम ने हन्नान शाहिद के पास पर खूबसूरत मैदानी गोल करके पाकिस्तान को 1-0 की बढ़त दिला दी 1 गोल से पिछड़ी भारत की टीम ने पाकिस्तान के गोल-पोस्ट पर एक के बाद एक कई हमले किए हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी-कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-1 की बराबरी पर ला दिया इस दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तू-तू में-में देखने को मिली मैच रेफरी ने मैदान में दोनो टीमो के खिलाड़ियों को समझाया और इस दौरान दोनों टीमो के एक-एक खिलाड़ी को येलो कार्ड दिखाया गया दोनो टीम 10-10 खिलाड़ियों के साथ अंतिम समय मे खेल रही थी भारत के लिए दूसरा गोल भी हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी-कार्नर को गोल में तब्दील करके भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी जो मैच के अंत तक कायम रही।


चीन में चल रही एशियन चैम्पियन ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, चीन, मलेशिया, जापान, और दक्षिण-कोरिया भाग ले रही है भारत ने अभी तक अपने पांचो मैच जीतकर टेबल-पॉइंट पर पहले स्थान पर बना हुआ है पाकिस्तान 2 जीत 2  ड्रा और एक हार के साथ सेमीफाइनल में पहुँच चुका है।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)