साजिद राजधानी सेंधवा
धर्म जागरण समन्वय समिति सेंधवा द्वारा नगर में विराजित सभी गणेश उत्सव समितियों का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में गिरीश जी भालेराव का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें समाज में पंच परिवर्तन - पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन समरसता संस्कार स्व आधारित जीवन पद्धति नागरिक अनुशासन का पालन जैसे विषयों ध्यान केंद्रित करते हुए लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के योगदान एवं लोकमाता अहिल्याबाई के लोक कल्याणकारी कार्यों को उल्लिखित करते हुए उद्बोधन दिया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नवीनचंदजी गोयल द्वारा , विशेष अतिथि श्री पुनीत जी गेहलोद जिला पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय जिला संघचालक श्री सुरेश जी कुशवाह की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम की शुरुवात में अतिथियों ने भारत माता अहिल्या देवी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और गणेश जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की आमंत्रित अतिथियों का शाल श्रीफल और गमझे से स्वागत मानव सेवा समिति सेंधवा के निलेश जैन सुभाष गोयल बंटी निकुम्ब ने किया धर्म जागरण नगर संयोजक श्री सुभाष जी गोयल और नगर सहसंयोजक श्री पंकजजी ठाकुर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र जी यादव एवं श्री राहुल जी सूर्यवंशी द्वारा किया गया।