बिलाल खत्री
अलीराजपुर। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदिप पटेल के मार्गदर्शन व SDOP अलीराजपुर अश्वनी कुमार के निर्देशन मे निरीक्षक शिवराम तरोले थाना प्रभारी अलीराजपुर के नेतृत्व मे संपत्ति सम्बधी अपराधियो की धरपकड व तलाश पतारसी हेतु टिम गठीत की गयी थी। दिनांक 04.09.2024 को गठित की गई पुलिस टिम को विश्वसनीय मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम गव्हाण का इडा, उस्तास व कदम एक निले रंग की स्प्लेण्डर बिना नम्बर की मोटरसाईकल पर बैठकर चोरी के चांदी के गहने लेकर बैचने के लिए ग्राम गव्हाण से अलीराजपुर तरफ आ रहे है। मुखबिर सुचना पर विश्वास कर अलीराजपुर पुलिस द्वारा गढात सोरवा रोड पर घेराबंदी कर आने जाने वाले वाहनो को चेक करने लगे। तभी मुखबिर के बताये अनुसार एक निले रंग की बिना नम्बर की मोटरसाईकल पर बैठकर तीन व्यक्ति अलीराजपुर तरफ आते हुए दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर उनकी मोटरसाईकल को तेज भगाकर वहाँ से भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हे घेराबंदी कर पकडा व नाम पता पूछा।
मौके पर ही उक्त संदेही व्यक्तियों के पास मिले प्लास्टिक के थेलो को चेक किया तो थेलो मे चाँदी के गहने जिसमे साकली, हाथ साकले, तागली, करोंदी, कंदोरा तथा विभीन्न प्रकार के चाँदी के गहने पाये गये। संदेही व्यक्तियों से उनके पास लिए थेले मे भरे गहनो के संबंध मे पुछताछ करते आरोपी चुस्त चालक होकर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया व बिल या दस्तावेज प्रस्तुत नही किया तथा आनाकानी कर इधर उधर की बाते करने लगे। उक्त संदेही इडा, उस्तास व कदम से पृथक पृथक मनौवैज्ञानिक रुप से पुछताछ करते बताया कि उनके द्वारा उनके अन्य साथियों के साथ मिलकर रात के समय मे घर की दिवाल खोदकर चोरीया की जाती है। आरोपीयो द्वारा उनके पास मिले गहने ग्राम बोकडीया चांदपुर व ग्राम बंदघुसबयडा आम्बुआ से घर की दिवार खोदकर चोरी करना कबुल किया गया। पुलिस द्वारा आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी के चाँदी के गहने जप्त किये गये। आरोपी इडा, कदम व उस्तास से पृथक से पुछताछ करते आरोपीयो द्वारा थाना अलीराजपुर के ग्राम कवठु मे दो जगह, ग्राम धनपुर व ग्राम थानासेमली मे घर की दिवार खोदकर रात के समय घर में घुसकर चोरी करना कबुल किया।
थाना अलीराजपुर पुलिस द्वारा आरोपीयो के कब्जे से चोरी के विभीन्न प्रकार के करिबन 10 किलो चाँदी के गहने जप्त किये गये है। आरोपी इडा द्वारा पुलिस पुछताछ में बताया उसके द्वारा सबसे पहले उसके पिता की जेब से 100 रुपये निकाले थे व पिता द्वारा पूछने पर चुपचाप खडा रह गया व किसी को पता ना चला बाद मे पिता की मृत्यु हो जाने के बाद अपने साथीयो के साथ मिलकर चोरी की बडी वारदाते करने लगा। अन्य आरोपीयो द्वारा बिना मेहनत के गुजारा चलाने के लिए चोरी की वारदात करना कबुल किया। चोरी करने का तरिका – रात करिबन 08/9 बजे आरोपीयो के 2,साथी मोटरसाईकल से चोरी करने वाले व्यक्तियों को चोरी करने वाले स्थान से कुछ दुरी पर छोड़कर चले जाते है। चोरी करने वाले आरोपी गांवों मे घूम फिर कर एक ऐसा घर चयनित करते है जिसमे कोई नहीं सो रहा हो। फिर उस घर की खिडकी से देखते है कि उस घर मे कोई पेटी या सन्दुक रखा हुआ हो। फिर आरोपी लोहे की सांग (सब्बल) से घर की दिवार खोद देते है। फिर 2, आरोपी घर के अन्दर चोरी करने जाते है तथा अन्य 2, आरोपी बाहर नजर रखते है। चोरी करने के बाद आरोपीयो द्वारा फोन कर अपने साथीयो को बुला लिया जाता है व सुबह करिबन 5,बजे चोरी कर वापस चले जाते है।
गिरफ्तार आरोपी
इडा पिता नवलसिह वास्कले जाति भील उम्र 35 साल निवासी गव्हाण पटेल फलिया,
उस्तास पिता वेरसिह डुडवे उम्र 33 साल निवासी गव्हाण पुजारा फलिया
कदम पिता मिसरीया किराङ जाति भील उम्र 45 साल निवासी ग्राम गव्हाण मोहनिया फलिया
सराहनिय भूमिका
निरीक्षक शिवराम तरोले, उनि रविन्द्र प्रताप डांगी, सउनि अरुण राठोङ, प्रआर. 118 सुनिल, आर. 475 गंगाराम, आर. 465 नागरसिह, आर. 319 प्रकाश, आर. 474 अकरम, मआर. 555 ललिता, मआर. 290 रेखा तथा सायबर सेल से प्रआर. 06 दिलीप, आर. राहुल तोमर