चीन / भारत ने एशियन चैम्पियन ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में आज मेज़बान चीन को 1-0 गोल से हराकर रिकार्ड 5वी बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया चीन पहली बार एशियन चैम्पियन ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था।
दोनो टीमो के बीच बेहद कांटे का और संघर्ष-पूर्ण खेल देखने को मिला दोनो टीमो ने एक दूसरे के गोल-पोस्ट पर जमकर हमला बोला भारत की तरफ से मैच का एकमात्र गोल 51वे मिनट में जुगराज सिंह ने किया भारत की मैच में 1-0 की बढ़त अंत तक कायम रही भारत पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ टीम रही और अजेय रह कर पूरे मैच जीते। भारत ने कुल सात मैच खेले और सातों मैचों में जीत हासिल की भारत ने इस दौरान 25 गोल किए और केवल 5 गोल खाए। पेरिस ओलम्पिक के बाद एशियन चैम्पियन ट्रॉफी जीतना भारत की बड़ी उपलब्धि रही।