खरगोन के मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में स्कूल बस से उतर कर रास्ता भटका 04 वर्षीय बालक

Jansampark Khabar
0

 

मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में डायल-100 जवानों ने माँ से मिलाया



इक़बाल खत्री

खरगोन। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल  सूचना प्राप्त हुई कि, जिला खरगोन के थाना मंडलेश्वर क्षेत्र के अंबेडकर तिराहे के पास बड़वाह रोड़ पर एक 04 साल का बालक मिला है, जो अपने घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता हैं। 

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सउनि नाहर सिंह तथा पायलेट दीपक योगी ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर आसपास के क्षेत्र में बालक के परिजन की तलाश की। परिजन के मिल जाने पर सत्यापन उपरांत डायल-112/100 स्टाफ द्वारा बालक को श्री नगर कॉलोनी में माँ के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक स्कूल बस से उतर कर घर न जाकर रास्ता भटक गया था। बालक के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)