कार्यालय पुलिस थाना कुक्षी जिला धार सड़क सुरक्षा को लेकर कुक्षी थाने पर हुई बैठक आयोजित

Jansampark Khabar
0





कुक्षी इकबाल खत्री

मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सड़क सुरक्षा एवं सडक दुर्घटनाओं को कम करने हेतु बैठक आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुवे थे, इसी तारत्म्य में श्रीमान कलेक्टर महोदय धार श्री प्रियंक मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इन्द्रजीत बाकलवार ने जिले के समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी को अनुभाग स्तर पर एवं थाना स्तर पर बैठक आयोजित करने के लिए निर्देशित किया गया था। इसी तारत्म्य में आज थाना कुक्षी पर बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें श्री प्रमोद गुर्जर एसडीएम कुक्षी, श्री सुनिल गुप्ता एसडीओपी कुक्षी, श्री राजेश यादव टीआई कुक्षी, श्री बंशीलाल कन्नौजे यातायात प्रभारी अनुभाग कुक्षी एवं समस्त पुलिस स्टॉफ, गणमान्य नागरिक व नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, बस ऑपरेटर, टोल मैनेजर उपस्थित रहे।


बैठक में श्री प्रमोद गुर्जर एसडीएम कुक्षी द्वारा स्कुल संचालकों की बैठक लेकर बसों के संचालन हेतु सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन का पालन करने स्कुल बसों में महिला अटेण्डरों को रखने, केमरे लगाने, फस्टएड बॉक्स, स्पीड गोवर्नर, स्कुल बस में दाहिने बाये सम्पर्क नम्बर स्पष्ट रुप से लिखा हो, स्कुल बस में चालको का पुलिस वेरिफिकेशन कराने, बस चालकों को वर्दी में रहने हेतु निर्देशित किया गया। शहर के प्रमुख चौराहों विजय स्तंभ, नरीमन पाईन्ट्, अम्बेडकर चौराहा से अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में निर्देश दिये गये जिससे बडे वाहनों के आवागमन में अवरुद्ध न हो।


बैठक में श्री सुनिल गुप्ता एसडीओपी कुक्षी द्वारा अवगत कराया की नाबालिक बच्चों द्वारा वाहनों चलाने पर अंकुश लगाया जाये, वाहनों को तेजगति से चलने वालो को समझाईस दी जावे, शराब पिकर वाहनों चलाने वालों पर चालानी कार्यवाही की जावे, बस संचालको को अवगत करावे की बसों को जगह-जगह पर न रोके जिससे यातायात बाधित हो, सड़क के किनारे अवैध रुप से लगी दुकानों पर नगर परिषद से समन्वय स्थापित कर हटाने की कार्यवाही की जावे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)