मुंबई / अगले माह के शुरू में होने वाले महिला T-20 वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आज भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान बनाया गया है वही धाकड़ बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी संभालेंगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को करेगा मैच का प्रसारण 7 बजे होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को भारत अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 6 अक्टूबर को भिड़ेगा वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को, दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को एवं फाइनल मैच 20 अक्टूबर को होगा।
महिला T-20 वर्ल्डकप का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था लेकिन देश मे हुए राजनीतिनिक घटनाक्रम को देखते हुए आईसीसी (ICC) ने इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में स्थानांतरित कर दिया है महिला T-20 वर्ल्डकप के सभी मैच शारजाह और दुबई में होंगे। महिला T-20 वर्ल्डकप में 10 टीमें शामिल है इन टीमो को 2 ग्रुपो में बांटा गया है
ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका को रखा गया है ग्रुप-B में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण-अफ्रीका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल है। 2009 में शुरू हुए महिला T-20 वर्ल्डकप का 8 बार आयोजन हो चुका है जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 6 बार वर्ल्डकप-ट्रॉफी पे कब्ज़ा जमाया है जबकी इंग्लैंड ने 1 बार और वेस्टइंडीज ने 1 बार ट्रॉफी को चूमा है भारत सिर्फ 1 बार T-20 वर्ल्डकप का फाइनल खेला है और ऑस्ट्रेलिया से हारकर रनरअप रहा था इस बार भारत की टीम काफी संतुलित नज़र आ रही है सभी खिलाड़ी अच्छे फार्म में है ख़ासकर स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, कप्तान हरमनप्रीत कौर, हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष से भारत को काफी उम्मीदें है।
15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है। हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना (उपकप्तान) शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर) यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, अरुधंति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, आशा शोभना, श्रेयांका पाटिल, संजना सजीवन