|
आधीरात को खरगोन पुलिस की गुण्डा-बदमाशों के घरों पर औचक दस्तक
महज पाँच घण्टे के भीतर 10 जिला बदर आरोपियों को किया चेक
कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले मे 39 स्थायी व 116 गिरफ्तार वारंटी व 02 वांटेड आरोपियों की पुलिस ने की धरपकड़
इक़बाल खत्री
खरगोन । पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार समस्त जिला बल को रात्री गस्त को अधिक से अधिक प्रभावी बनाने व फरार-स्थाई वारंटियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के नेतृत्व में लगातार पुलिस द्वारा दलबल के साथ प्रभारी पैदल गश्त की जा रही है। साथ ही जनसंवाद भी लगातार किया जा रहा है ।
इसी क्रम में कल रात को खरगोन पुलिस द्वारा जिला स्तर पर कांबिंग गस्त की गई, जिसमें समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, समस्त थानों के थाना प्रभारी व पुलिस अमला रात भर सड़कों पर मौजूद रहा । समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा रात्री गश्त के बल को ब्रीफ़ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाकर गश्त हेतु रवाना किया गया ।
इस कॉम्बिंग गश्त का मुख्य उद्देश्य कई वर्षो से फरार चल रहे वारंट शुदा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी, लिस्टेड गुंडों बदमाशों का औचक चेकिंग रात्रि में सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के अनेक सकारात्मक परिणाम हुए इसमें पुलिस टीम के द्वारा 39 स्थायी, 116 गिरफ्तार वारंटी व 02 वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही साथ 10 जिला बदर आरोपियों को चेक भी किया गया है ।