सुरक्षा के इंतजामों का लिया जायजा
अस्पतालों मे गार्ड, सीसीटीव्ही कैमरा व वार्निंग साइन बोर्ड आदि सुरक्षा संबंधी उपकरणों की ली जानकारी
इक़बाल खत्री
खरगोन । पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा शासकीय व निजी अस्पतालों मे कार्यरत मेडिकल स्टाफ को पर्याप्त सुरक्षा प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया था। प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे खरगोन पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले शासकीय व निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान अनुभाग के एसडीओपी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे। जिन्होंने अस्पतालों मे जाकर सीसीटीव्ही कैमरा, सुरक्षा गार्ड, आउटसोर्स सुरक्षा के कर्मचारी, वार्निंग साइन बोर्ड एवं एम्बुलेंस के चालक व महिला कर्मचारी की सुरक्षा व्यवस्था के साथ अस्पताल परिसर के आसपास बॉउन्ड्रीवाल आदि की जानकारी ली जिसमे कमी होने पर उसे दुरुस्त करवाने के हर संभव प्रयास करने पर अस्पताल प्रबंधन से चर्चा की गई ।
अस्पतालों मे निरीक्षण के पश्चयात पुलिस के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के छात्राओ के छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया। जिसमे छात्रावासों मे छात्राओ की सुरक्षा के इंतजामों का भी जायजा लिया गया ।