बिलाल खत्री
अलीराजपुर विश्व आदिवासी दिवस की तैयारियां जिले में जोर शोर से चल रही हैं। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने केबिनेट मंत्री अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री नगर सिंह चौहान, झाबुआ रतलाम अलीराजपुर क्षेत्रीय सांसद श्रीमति अनिता चौहान , जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमति सेना- महेश पटेल, एवं अलीराजपुर के पूर्व विधायक मुकेश पटेल को विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को भव्य रूप से मनाने के लेकर चर्चा कर कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए आमंत्रण पत्र दिया गया।
9 अगस्त 2024 को जिले में होगा स्थानीय अवकाश घोषित,केबिनेट मंत्री ने दिया आश्वाशन
विश्व आदिवासी दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित कराने के लिए आयोजन कमेटी के सदस्यों ने भी कलेक्टर डॉ.अभय अरविंद बेडेकर से मिलकर मांग की गई हैं।जिसके परिपेक्ष्य में कैबिनेट मंत्री नगर सिंह चौहान ने कहा कि 9 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिए कलेक्टर से बात कर अवकाश घोषित कराने का आश्वासन कमेटी के सदस्यों को दिया गया है।पूर्व में विभिन्न सामाजिक संगठन, कर्मचारी- अधिकारी संगठन,जोबट विधायक श्रीमति सेना पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अवकाश घोषित करने की मांग कर चुके हैं।इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस साँस्कृतिक एवं परम्परागत रूप से बड़े हर्स उल्लास के साथ मनाया जायेगा।
पहली बार बने केबिनेट मंत्री,सांसद एवं विधायक का जिला स्तरीय कार्यक्रम में आदिवासी समाज द्वारा किया जाएगा सम्मानित
आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी एवं विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के अवसर पर जिले से पहली बार बने केबिनेट मंत्री सम्मानीय नगरसिंह चौहान अनुसूचित जाति कल्याण विभाग,
सांसद श्रीमति अनिता चौहान एवं जोबट विधायक श्रीमति सेना- महेश पटेल को सम्मानीय किया जायेगा है।जिसके संबंध में माननीयों से चर्चा कर कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए निवेदन किया गया है।उन्होंने भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित रहने की सहमति दी गई हैं।इस अवसर पर आयोजन कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।