बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिले के पुलिस थाना जोबट, चौकी बड़ी खट्टाली अंतर्गत ग्राम पलासदा के कवछा फलिया में सुबह करीब 7.30 बजे पानी भरने गई युवती की एक बदमाश ने चाकू गोद कर हत्या कर दी, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी युवक ने युवती के ऊपर चाकू से तीन से चार वार किये। लड़की को गंभीर व्यवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ी खट्टाली लाया गया। जहां से उसे अलीराजपुर रेफर कर दिया। अलीराजपुर में कुछ ही देर बाद लड़की ने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि आरोपी भी उसी फलिया का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है