र
|
बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्टर सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता मे आयोजित हुई । इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र सुनहरे , जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी , डीपीएम श्रीमती प्रीति बाला राठौड़ सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास का मैदानी अमला मौजूद था। इस बैठक में कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं एवं जिले के स्वास्थ्य अमले द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की । इस दौरान डॉ प्रीति बाला राठौड ने बताया कि 10 सितंबर को राष्ट्रीय कर्मी दिवस आयोजित किया जाएगा जिसमें 3 लाख 92 हजार एल्बेंडाजोल टेबलेट जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में वितरित की जाएगी । एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि आयरन फोलिक एसिड दवाईयो एवं सिरप लगातार बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को उपलब्ध कराया जाए क्योकि आयरन की कमी कुपोषण एवं मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर का कारण बनती है । उन्होने बताया कि जिले में कुल 25 शिशु डिलीवरी केन्द्र बने है जिसमें सीएचसी नानपुर , कट्ठीवाड़ा लक्ष्य अनुरूप कार्य संचालित नहीं किया है जो कि निराशाजनक है । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि सोण्डवा डूब प्रभावित क्षेत्र में ग्राम सभा स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव करवाने का प्रयास किया जाए । उन्होने जोबट एवं कट्ठीवाड़ा बीएमओ को कार्य में लापरवाही बरतने तथा सही जानकारी उपलब्ध न करने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि बिना इच्छा शक्ति के शासन द्वारा स्थापित लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता जिले में कुपोषण कम करने एवं संस्थागत प्रसव बढाने के लिए नए समाधान ढूंढने होंगे । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि शुल्क जांच हर माह की 9 तारीख को की जाए । उन्होने निर्देशित किया कि जिले के सभी 24 केन्द्रों को 9 सितम्बर 2024 औचक निरीक्षण किया जाएगा और अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सीएचओं और 07 एमओं को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए । उन्होने कहा कि अगर हाई रिस्क केस का चिन्हांकन समय रहते कर लिया जाए तो डिलीवरी के समय होने वाली जटिलताओं से आसानी से निपटा जा सकता है। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि 3 दिवस के भीतर आवेदित स्वास्थ्य केन्द्रो पर बिजली की व्यवस्था करना निर्धारित किया जाए । अन्त में कलेक्टर डॉ बेडेकर ने कहा कि जिले में रक्तदान एवं रक्त की उपलब्धता बढ़ाने के लिए भी प्रयास करने होंगे ताकि गंभीर कुपोषण , एनीमिया जैसी घातक बीमारियों का उपचार समय पर किया जा सकें।
अलीराजपुर के 8 पटवारी एवं कट्ठीवाड़ा के 6 पटवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए
अलीराजपुर म.प्र शासन के महत्वकांक्षी राजस्व महाभियान 2.0 अंतर्गत समग्र ई केव्यासी ,नक्शा तरमीम, पीएम किसान ई केवाईसी के लंबित कार्यों के निराकरण के लिए अलीराजपुर तहसील की सभी ग्राम पंचायतों मे 31 अगस्त तक आयोजित किये जाने वाले विशेष शिविर के संबंध में तहसील अलीराजपुर एवं कट्ठीवाड़ा के समस्त पटवारी की बैठक अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पांडे ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार समस्त पंचायतों के प्रकरणों की ग्रामवार समीक्षा की गई इस दौरान कार्य में लापरवाही करने के कारण अलीराजपुर के 8 पटवारी एवं कट्ठीवाड़ा के 6 पटवारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए।
कार्य में अनियमितता बरतने पर पटवारी को किया निलंबित
अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी विरेन्द्र सिंह बघेल ने अपने प्रभार हल्के अंतर्गत म.प्र शासन की महत्वपूर्ण योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजनान्तर्गत पात्र किसानों का सत्यापन , समग्र ई केवाईसी , नक्शा तरमीम, लंबित शासकीय कार्यों में रुचि न ली जाकर कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 (1), (2) तथा (3) के अंतर्गत पटवारी अखिलेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
वर्तमान माह में ही होगा खाद्यान्न सामग्री (राशन) का वितरण
अलीराजपुर जिला खाद्य विभाग के अधिकारी जीपी अग्रवाल ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत संचालित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के सुचारू क्रियान्वयन और पात्र हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्तमान माह में ही खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं।इन निर्देश के परिपालन मे हितग्राहियों को आगामी 31 अगस्त तक वर्तमान अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। आगामी माह (निरन्तर) में भी खाद्यात्र का वितरण संबंधित माह की 01 से 30 तारीख की अवधि में पूर्ण किया जाएगा। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी अग्रवाल द्वारा समस्त पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों से पात्रतानुसार अगस्त माह का खाद्यान्न आगामी 31 अगस्त तक उचित मूल्य दुकान में उपस्थित होकर प्राप्त करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी सितम्बर माह में अगस्त माह के खाद्यान्न की पात्रता या राशन वितरण नहीं होगा। इसी तरह अब हितग्राहियों को वर्तमान माह की किसी भी तिथि पर खाद्यात्र सामग्री प्राप्त करना आवश्यक है।
24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 20.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 20.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -26.0 , जोबट में -12.3 ,उदयगढ़ में -1.0, च. शे. आ. नगर में -20.0, कट्ठीवाड़ा - 52.0, सोण्डवा में -11.0 कुल 122.3 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 23 अगस्त तक 743.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -841.0, जोबट -775.2, उदयगढ़ -743.4, च. शे. आ. नगर -662.3, कट्ठीवाड़ा -1063.0 , सोण्डवा -376.0 कुल 4460.9 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 629.8 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।