अलीराजपुर एवं जोबट मंडी के लिए पृथक पृथक दल बनाए गए - कलेक्टर डॉ बेडेकर

Jansampark Khabar
0

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में गेहूं व्यापारियों की  बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा में किया गया । इस दौरान डिप्टी  कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी  जीपी अग्रवाल ने समस्त उपस्थित व्यापारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 मार्च 2025 तक की अवधि के लिए श्रेणीवार स्टॉक सीमा निर्धारित की गई । व्यापारी- थोक विक्रेता 3000 टन , रिटेलर रिटेल आउटलेट 10 टन , बिग चेन रिटेलर प्रत्येक आउटलेट 10 टन और उसके सभी डिपुओं पर 3000 टन स्टॉक सीमा निर्धारित की गई है। सभी थोक एवं रिटेल गेहूॅ विक्रेताओं को व्हीट स्टॉक मॉनिटरिंग पोर्टल पर माह के प्रत्येक शुक्रवार को स्टॉक की  घोषणा करना अनिर्वाय होगा । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए अलीराजपुर एवं जोबट मंडी के लिए पृथक पृथक दल बनाए गए है जो पंजीकृत व्यापारियों के स्टॉक का वेरिफिकेशन भी करेंगे । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने बताया कि समस्त व्यापरी गण निर्धारित स्टॉक सीमा का पालन करे , आदेश के उल्लंघन पर जांच दल द्वारा तय  सीमा से अधिक स्टॉक  की जब्ती की जाएगी एवं अर्थ दण्ड पर अध्यारोपित किया जाएगा । बैठक में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री रामा अवस्या सहित जिले के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी उपस्थित थें।

शासकीय पशु चिकित्सालय बरझर का आकस्मिक निरीक्षण  एसडीएम  यादव

अलीराजपुर  अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  एस आर यादव ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद के निर्देश का कड़ाई से पालन कराने के लिए आज शासकीय पशु चिकित्सालय बरझर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डॉ शकुंतला बिरला सहित 3 कर्मचारी, बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं। डॉ बिरला दिनांक 23/7/2024 से लगातार अनुपस्थित पाई गई। मौके पर पंचनामा बनाया गया। प्राप्त पंचनामे के आधार पर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों  को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिले के सभी कर्मचारियों को समय से कार्यालय आने के निर्देश दिए और उन्होंने बताया की निर्देशों के अनुपालन न होने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही संबंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध की जाएगी।

   लोक कला से संबंधित उत्पाद के विक्रय हेतु विशेष स्टाल स्टाल लगाया - जेल अधीक्षक  एस बी शरण 

अलीराजपुर  जिला जेल अधीक्षक   एस बी शरण  विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में जेल में निरूद्ध स्थानीय बंदियों द्वारा निर्मित अलीराजपुर क्षेत्र की लोक कला से संबंधित उत्पाद के विक्रय हेतु विशेष स्टाल स्टाल लगाया गया।

जेल अधीक्षक श्री शरण द्वारा बताया गया कि जेल के बंदियों द्वारा बांस के धनुष बाण, लकड़ी का फलिया, छल्ले, रुमाल, गोफन, जैकेट, बांसुरी, चूमल, तोरण आदि उत्पाद बनाए गए है। सभी उत्पादों में ऊन की सजावट की गई है जो की अलीराजपुर क्षेत्र की लोक कला है। इस प्रकार स्थानीय क्षेत्र के बंदियों को उनकी रुचि अनुसार प्रशिक्षण देकर लोक कला को बढ़ावा दिया जाकर, बंदियों के समाज की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास किया जा रहा है।  रचनात्मक गतिविधियो से जोडकर उन्हे एक रोजगार का अवसर देने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आम जन  सभी उत्पाद क्रय करने के लिए प्रतिदिन शासकीय अवकाश को छोड़कर जेल के बाहर बने मुलाकात कार्यालय में कार्यालयीन समय प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक उक्त सामग्री क्रय कर सकते है।


               विश्व आदिवासी दिवस“ के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

                

अलीराजपुर  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर  काशीनाथ सिंह साहब के मार्गदर्शन में नवोदय विद्यालय अलीराजपुर में “विश्व आदिवासी दिवस“ के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में  आर.पी. सेवेतिया सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  सुभाष चौधरी जिला विधिक सहायता अधिकारी,  राजेश राठौड चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अलीराजपुर द्वारा सहभागिता की गई।विधिक साक्षरता शिविर में सचिव  आर.पी. सेवेतिया ने विश्व आदिवासी दिवस मनाने का कारण बताते हुए विद्यार्थियों को जानकारी दी कि भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देशों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते है, जिनका रहन-सहन, खानपान, रीति-रिवाज सब कुछ आम लोगों से अलग होता है। समाज की मुख्यधारा से कटे होने के कारण आदिवासी समाज आज भी पिछड़े हुए है। यही कारण है कि भारत सहित अन्य देशों में उनके उत्थान के लिए, इन्हें बढ़ावा देने और उनके अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 09 अगस्त को “विश्व आदिवासी दिवस“ मनाया जाता है। साथ ही विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, चाइल्ड हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन, यातायात नियम, महिलाओं एवं बच्चों के कानूनी अधिकार आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जिला विधिक सहायता अधिकारी  सुभाष चौधरी ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 1994 से की गई थी, इसे मनाने का मूल उद्देश्य आदिवासी संस्कृति, रीति-रिवाज, परंपराओं को संजोए रखना है तथा इन्हें आने वाली पीढ़ी को विरासत के रूप में देना है। आज भी आदिवासी समाज के लोगों को अपना अस्तित्व, संस्कृति और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करना पड रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं होना। ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकरण इन्हें विधिक सहायता प्रदान करने तथा इनके कानूनी अधिकारों के संरक्षण हेतु कार्य कर रहा है। राजेश राठौड द्वारा छात्र-छात्राओं को दिनांक 01 जुलाई 2024 से लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा भारतीय संविधान, मूल कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में बताया।उपस्थित रहे। शिविर में संस्था प्राचार्य श्रीमती सविता पाठक, समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थें। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी गई ।




बैठके स्थगित की जाती   - कलेक्टर डॉ  बेडेकर 


अलीराजपुर  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 की घोषणा किए जाने की दिनांक 07 अगस्त 2024 से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उन्होने बताया कि 18 सितम्बर 2024 निर्वाचन की कार्यवाही पूर्ण होने की दिनांक तक उप निर्वाचन 2024 से संबंधित ग्राम पंचायत में आम सभाओं की बैठक स्थगित की जाती है।

 

  आम सभा , जुलूस , रैली  आवेदन पत्र दिया जाना सुनिश्चित करें - कलेक्टर डॉ  बेडेकर


 अलीराजपुर  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 की घोषणा किए जाने की दिनांक 07 अगस्त 2024 से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। विभिन्न दलों , अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए वाहन , आम सभा , जूलूस , रैली आदि की अनुमति ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन पत्र दिया जाना सुनिश्चित करेंगे । उक्त अनुमति के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया गया है।


                           24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 31.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज


 अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 31.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -16.0 , जोबट में -27.1 ,उदयगढ़ में -54.2, च. शे. आ. नगर में -47.0, कट्ठीवाड़ा -39.0, सोण्डवा में -5.0 कुल 188.3 वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 09 अगस्त तक 611.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -705.6, जोबट -667.4, उदयगढ़ -571.1, च. शे. आ. नगर -541.0, कट्ठीवाड़ा -840.0 , सोण्डवा -341.0 कुल 3666.1 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 571.0 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)