दिनदहाड़े घर मे चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0
                           


आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चुराया हुआ माल कीमत लगभग 02 लाख का जप्त

घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल को भी पुलिस ने किया जप्त

गिरफ्तारशुदा आरोपी देवेन्द्र पर है पूर्व से 17 अपराध है पंजीबद्ध 

कुल जप्तशुदा मशरुके की कीमत लगभग 03 लाख रुपये 


इक़बाल खत्री


खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरुणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना सनावद पुलिस टीम के द्वारा दिनदहाड़े घर मे चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है । 

 

फरियादी दिलीप निवासी ग्राम दसौड़ा ने थाना सनावद पर सूचना दी थी कि, दिनांक 03.07.2024 को परिवार वाले घर पर ताला लगाकर खेत में काम करने गये थे, वापस आने पर देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है । अंदर जाकर देखा तो गोदरेज का लाकर भी टुटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था । गोदरेज के लाकर मे  नगदी 70,000/- रुपये रखे थे, जो नही दिखे तथा सोने व चांदी के जेवर भी गोदरेज के लाकर मे रखे थे । कोई अज्ञात बदमाश घर के अन्दर घुसकर गोदरेज का ताला तोड़कर नगदी रुपये व जेवरात चुराकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सनावद पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 236/24 धारा धारा-331(3),305(ए) B.N.S.का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

 चोरी के मामले मे पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) तरुणेंद्र सिंह बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सनावद श्री इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त चोरी के प्रकरण के खुलासे व आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी कर प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था ।


 गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के लिए मुखबिरों को क्षेत्र मे सक्रिय बदमाशों की जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, निगरानी बदमाश देवेन्द्र पिता रामसिंह भील निवासी चाँदनीपुरा का जो उक्त घटना मे शामिल हो सकता है जिससे पूछताछ करने पर घटना का खुलासा हो सकता है ।  


पुलिस टीम के द्वारा निगरानी बदमाश देवेन्द्र पिता रामसिंह भील निवासी चाँदनीपुरा की जानकारी निकालने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया जिसमे दिनांक- 06.08.24 सूचना प्राप्त हुई की निगरानी बदमाश देवेन्द्र मुँदी तरफ से बस में बैठकर सनावद की ओर आ रहा है । मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम को टोल टेक्स मुँदी रोड पर मुँदी की ओर से आने वाली बसों को रोककर सघनता से चैकिंग की गई । चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की बस के रोककर उसमे बैठे यात्रियों की चेकिंग करने के दौरान बस में पीछे की ओर एक संदिग्ध दिखा जो पुलिस को देखकर रूमाल से मुँह छुपा रहा था । जिसे चेक करने पर व नाम पूछने पर उसने अपना नाम देवेन्द्र बताया । 


पुलिस टीम के द्वारा निगरानी बदमाश देवेन्द्र से पुछताछ की गई शूरू – शुरू में बदमाश ने चोरी करने इनकार किया एवं उक्त अपराध में सम्मिलित होने की बात से भी इनकार किया, बाद में पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पुछताछ करने पर बदमाश देवेन्द्र मोरे द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया । निगरानी बदमाश देवेन्द्र से चुराए गए मश्रुका के बारे में पुछताछ करने पर चुराए गए जेवरात मे से कुछ जेवरात वार्ड क्रमांक 04 इस्लामपुरा निवासी सगीर उर्फ साँबा पिता गफ्फुर कुरैशी को दी गई है तथा कुछ उसके पास रखी है । आरोपी देवेन्द्र के बताए अनूसार सगीर कुरैशी को तलाश करते ढकलगाँव फाटे से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं दोनों आरोपियों से पुछताछ कर उनके द्वारा चुराया गया मश्रुका सोने की चैन ,कान की झुमकी, पांचाली हार, कान के टाप्स इत्यादी आभूषण किमती करीब 200000/-(दो लाख रूपए) जप्त किए गए । पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है व पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर अन्य चोरियों के बारे मे भी विस्तृत पूछताछ की जाएगी ।


                                         गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम 

1. देवेन्द्र पिता रामसिंह भील,उम्र 25 साल निवासी चाँदनीपुरा

2. सगीर उर्फ साभाँ पिता गफुर कुरैशी उम्र 39 साल निवासी मेहबुबपुरा सनावद


                                गिरफ्तारशुदा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड 

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा 

1 सनावद 273/2009 457,380 भादवि

2 सनावद 386/2015 457,380 भादवि

3 सनावद 405/2015 457,380 भादवि

4 सनावद 416/2015 457,380 भादवि

5 सनावद 428/2015 457,380 भादवि

6 सनावद 463/2015 380 भादवि

7 सनावद 469/2015 457,380 भादवि

8 सनावद 502/2015 380 भादवि

9 सनावद 522/2015 457,380 भादवि

10 सनावद 549/2015 379 भादवि

11 सनावद 552/2015 457,380 भादवि

12 सनावद 054/2018 457,380,511 भादवि

13 सनावद 447/2018 294,323,506,34 भादवि

14 सनावद 453/2018 25ए आर्म्स एक्ट

15 सनावद 350/2020 379 भादवि

16 सनावद 351/2020 379 भादवि

17 सनावद 355/2020 379 भादवि


आरोपियों के कब्जे से जप्तशुदा मशरुका

सोने के आभूषण कीमती लगभग 02 लाख रूपए 

घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल कीमती लगभग 01 लाख रुपये


पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सनावद श्री इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व मे उनि करणसिंह डावर, सउनि शिवप्रसाद वर्मा, आर.1012 सुमीत,आर.745 अजयसिंह सोलंकी,आर.07 इसराम एवं अन्य थाना स्टाफ विशेष योगदान रहा ।



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)