बिलाल खत्री
अलीराजपुर पुलिस द्वारा अभिनव पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ओर कदम बढ़ाया हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के दिशा निर्देश पर जिले के थानों, चौकियों एवं कार्यालयों में वर्षों से रखे हुए दस्तावेजों जिनका अब कोई उपयोग नहीं होना हैं तथा जो शासन द्वारा सुरक्षित रखे जाने की निर्धारित समयावधी को पूरा कर चुके हैं, का नष्टीकरण किया गया। सामान्यतः शासकीय कार्यालयों में रिकॉर्ड का नष्टीकरण उन्हें जलाकर किया जाता हैं किन्तु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार समस्त दस्तावेजों को इंदौर स्थित पेपर एंड बोर्ड मनफैक्चरिंग कंपनी में भेजकर उनकी लुगदी बनवाई गई ।इस प्रकार के रिकॉर्ड नष्टीकरण से जहां एक ओर जल एवं वायु प्रदुषण में तो कमी होती हैं वही दूसरी ओर वृक्षों की रक्षा के साथ आर्थिक लाभ भी होते हैँ । कागज के लुगदी बनाने की प्रक्रिया में सम्बंधित संस्थान द्वारा जिला पुलिस अलीराजपुर को रु. 40000/ - का भी भुगतान किया गया था ।