अन्नपूर्णा कॉलोनी कुक्षी वासिओ ने निकली कावड यात्रा

Jansampark Khabar
0

अन्नपूर्णा कॉलोनी कुक्षी वासिओ ने निकाली कावड यात्रा !  श्रावण मॉस में भगवान् भोले को माँ नर्मदा का जल अर्पित कर अभिषेक करने हेतु अन्नपूर्ण कॉलोनी कुक्षी के निवासिओ ने कोटेश्वर से माँ नर्मदा का जल ले कुक्षी में इस्तिथ बाबा श्री अन्नापुर्नेश्वर महादेव मंदिर अन्नपूर्ण कॉलोनी कुक्षी में लाकर बाबा का  जल से अभिषेक कीया गया. रस्ते में कॉलोनी वासिओ दवारा कावड़ियो को केले और नाश्ते का प्रबंध किया गया !  उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी विक्की मंडलोई ने दी.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)