जिले में भारी बारिश; उफनती नदी में बह गई गाय, कलेक्टर की चेतावनी

Jansampark Khabar
0




बिलाल खत्री

अलीराजपुर । जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी दौरान राक्सा नदी में एक गाय बह गई। गाय के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उफनती नदी में गाय तिनके की तरह बह रही है। पुलिया पर पानी के तेज बहाव के कारण मार्ग बाधित हो गया है। इससे कई गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।


कलेक्टर की चेतावनी: सावधानी बरते, अनावश्यक बहार न निकले

मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे में लगभग 8 इंच बारिश की संभावना होने के चलते कलेक्टर डॉ बेडेकर ने जिले वासियों के लिए सावधानी बरतने के साथ नदी नाले पूर होने की स्थिति में पार नहीं करने की चेतावनी दी है व अत्यधिक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने कहा। खरगोन बड़वानी झाबुआ धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास और आलीराजपुर जिलों में मौसम विभाग द्वारा हेवी रेन होने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में लगभग 8 इंच बारिश होने की संभावना दर्शाई गई है

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)