कुक्षी। इकबाल खत्री नगर के बीच में माँ गायत्री मंदिर सरोवर के समीप हमें ज्ञात हुआ कि, बिजली का ग्रिड बनाने की कार्यवाही चल रही है। हमारे बच्चे यहां पर खेलते रहते है और बिजली के ग्रिड से हमारे जान माल का खतरा बना रहेगा।
उक्त विचार प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम प्रमोद गुज्जर को एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सौपे गए ज्ञापन में आसपास के रहवासियों ने व्यक्त किए।
एसडीओपी और पुलिस थाना पहुंचकर भी ज्ञापन दिया गया।
रहवासियों ने बताया कि, पूर्व में भी यहां डीपी थी, उसमे पशुओं के मरने की घटनाएं हो चुकी है।
जिसके बाद यहां से बिजली की डीपी हटाई गई है। और अब बिजली का ग्रिड बनने से बड़े हादसे की संभावनाएं बनी रहेगी।यह मार्ग बस स्टेंड से आजाद कॉलोनी होकर तहसील कार्यालय की और जाता है, जिससे लोगो का आवागमन बना रहता है। बारिश में इस क्षेत्र के घरों में भी गुटने तक पानी भर जाता है।
हम सभी आसपास के रहवासी मांग करते है कि, इस स्थान के बजाय अन्य स्थान पर बिजली का ग्रिड बनाया जाए।
साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि, यहां पर फिश सेंटर बनाने की भी कार्यवाही चल रही है, जबकि माँ गायत्री मंदिर सरोवर धार्मिक स्थल है। जिससे यहां पर इस तरह का कार्य करना ठीक नहीं है। फिश सेंटर को भी नगर के बाहर अन्य स्थान पर बनाया जाए।
अनुरोध है कि, अतिशीघ्र इस विषय पर कार्यवाही करने की कृपा करें।
आवश्यक कार्यवाही हेतु इन्हे भी प्रतिलिपि प्रेषित की गई
1. श्रीमान संभागायुक्त (राजस्व) महोदय
2 . श्रीमान कलेक्टर महोदय, धार
3. श्रीमान एसडीएम महोदय, कुक्षी
4. श्रीमान एसडीओपी महोदय, कुक्षी
5. श्रीमान थाना प्रभारी महोदय कुक्षी
6. श्रीमान कार्यपालन यंत्री एमपीईबी कुक्षी
7. श्रीमान सीएमओ महोदय, नगर परिषद कुक्षी