जनसुनवाई |
बिलाल खत्री
अलीराजपुर प्रति मंगलवार के भांति जनसुनवाई का आयोजन कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में आयोजन जनसुनवाई कक्ष में किया गया । इस जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ बेडेकर द्वारा अलग अलग समस्याओं के कुल 16 आवेदन प्राप्त किए । इस जनसुनवाई में ग्राम गिराला तहसील अलीराजपुर के निवासी रीतेश चौहान ने आवेदन दिया कि वह बचपन से ही दिव्यांग है जिसके कारण आने जाने में काफी समस्या होती है पूर्व में ट्राई साइकिल थी लेकिन शारीरिक परेशानी के कारण उपयोग नहीं कर पाते थे, उन्होंने आवेदन दिया की मुझे बैटरी रहित चलित ट्राईकिल दी जाए । इस आवेदन पर कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी को सौंप कर संबंधित के प्रकरण तैयार कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
इसी तरह ग्राम आगलगोटा माफीदार फलिया के निवासियों ने आवेदन दिया कि हमारे फलिया में लगभग 150 से अधिक लोग निवास करते है और सभी के पास मवेशी भी है, सभी को पेयजल की समस्या होती है इसलिए हमारे फलिये में नवीन हैंड पंप खनन करवाया जाए । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने पी एच ई अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित ग्रामीणों की आवश्यकता अनुसार कार्यवाही की जाए।
इस जनसुनवाई में अतिक्रमण से मुक्त कराने , बटवारे , सीमांकन , आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए । इस जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक चौधरी, डिप्टी कलेक्टर जी पी अग्रवाल सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित थे ।
जेल परिसर में राखी का आयोजन किया गया |
अलीराजपुर जिला जेल अधीक्षक एस बी शरण ने बताया कि रक्षा बंधन के पावन पर्व पर जेल परिसर में राखी का आयोजन किया गया । इस आयोजन में बंदी भाईयो को बहने द्वारा राखी बांधी गई। इस आयोजन में 58 पुरुष भाईयो एवं 01 महिला बंदी को राखी उनके परिजनों द्वारा बांधी गई । आयोजन में आए छोटे छोटे बच्चो को जिला जेल प्रशासन द्वारा चॉकलेट वितरित की गई ।