अवैध गांजे का परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम गाँजा कीमती लगभग 10,000/- रुपये का पुलिस ने किया जप्त
अवैध गांजे के परिवहन मे उपयोग की गई मोटरसाइकल कीमती लगभग 50,000/- रुपये की भी जप्त
इक़बाल खत्री
खरगोन । पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है व अवैध मादक पदार्थ विक्रेता पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय व नशा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य मे पर चौकी अहिरखेड़ा थाना गोगावां मे मोटरसाइकल पर गाँजा तस्करी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
दिनांक 26.08.24 को चौकी अहिरखेड़ा थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 व्यक्ति बजाज कम्पनी की काले रंग की प्लेटिना मोटर सायकल जिसका नंबर MP10MD4377 है सफेद रंग का शर्ट व काले रंग की पेन्ट पहने हुये , अंदड से भीकनगांव अवैध रूप से गाँजा लेकर जा रहा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी अहिरखेड़ा से पुलिस टीम का गठन कर अंदड भीकनगांव रोड के लिए रवाना किया गया । थोड़ी देर के बाद मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति अंदड से भीकनगांव की तरफ आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया ।
रोके गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दिलीप बताया, दिलीप की मोटर साइकल पर टंगी थेली को चेक करने पर उसमे गाँजा भरा होना पाया गया । पुलिस टीम के द्वारा दिलीप से गांजे को परिवहन करने के संबंध मे दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया ।
पुलिस टीम ने आरोपी दिलीप के कब्जे से गांजे को विधिवत जप्त किया। जिसका वजन करने पर 2 किलो 100 ग्राम गांजा किमती 10,000/- रुपये का पाया गया व आरोपी के विरुद्ध चौकी अहिरखेड़ा थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 359/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त आरोपी का नाम दिलीप पिता नत्थु जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम केदवा बताया गया वही उसके पास से मश्रुका कुल 02 किलो 100 ग्राम गाँजा कीमती लगभग 10,000/- रुपये । अवैध गांजे के परिवहन मे उपयोग की गई मोटरसाइकल कीमती लगभग 50,000/- रुपये बताई गई है।
इस की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव राकेश आर्य गोगावां थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह सोलंकी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा उनि.गजेंद्र चौहान,उनि.रामदास निगवाल, प्रआर.423 पंडरी चौहान,आर.746 राजेश जायसवाल, आर.866विमल यादव, आर,947 संतोष बामनिया, आर.944 अनिल बामनिया का विशेष योगदान रहा ।