पुलिस ने किराना दुकान मे चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0


 

किराना दुकान के ताले चटकाकर की थी चोरी

पुलिस ने किया 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी व समान जप्त

गिरफ्तारशुदा आरोपी पर पूर्व मे भी है अपराध पंजीबद्ध 


इक़बाल खत्री 


खरगोन । पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे । पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खरगोन मनोहर बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खरगोन  तरुणेन्द्रसिंह बघेल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बेड़िया द्वारा चोरी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही की गई है ।


दिनांक 02.08.24 को ग्राम रावेरखेडी मे किराणा दुकान संचालित करने वाले फरियादी ओमप्रकाश ने थाना बेड़िया पर रिपोर्ट कराई की दिनांक 01-02.08.24 की दरमियानी रात उसकी दुकान मे चोरी की सूचना दी जिसमे फरियादी ने बताया कि ग्राम रावेरखेडी मे अपनी किराणा दुकान का पिछला दरवाजा तोडकर दुकान के अन्दर घुसकर दुकान मे रखी सुपारी 6-7 किलो किमती लगभग 3000 रुपये  व नगदी चार पांच हजार रुपये कुल 8000/- रुपये चुराकर ले जाने की घटना बताई । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बेड़िया पर अपराध क्र 173/24 धारा 331(4),305(a) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे थाना बेड़िया से पुलिस टीम का गठन किया गया व उक्त चोरी मे संदिग्धों की जानकारी एकत्रित करने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 02 संदिग्ध व्यक्ति उक्त किराना दुकान से चुराए गए सामान को बेड़िया बेचने जा रहे है । 


मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया पकड़ मे आए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम छितर पिता रणछोड उम्र 31 साल निवासी रावेरखेडी एवं दूसरे ने नाम जाडिया पिता माधव उम्र 22 साल निवासी रावेरखेडी का होना बताया । जाडिया के पास मिली थेली मे कटी हुई बोल्डर सुपारी मिली जिसके बारे मे पूछने पर दोनों ने साथ मिलकर ग्राम रावेरखेडी मे किराणा दुकान से चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से चार किलो कटी हुई बोल्डर सुपारी किमती 2400 रुपये की एवं पेंट की जेब से 100-100 रुपये के 10 नोट कुल 1000 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया गया । 


गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

1. छितर पिता रणछोड उम्र 31 साल निवासी रावेरखेडी

2. जाडिया पिता माधव उम्र 22 साल निवासी रावेरखेडी


गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

जाडिया पिता माधव उम्र 22 साल निवासी रावेरखेडी

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 बेड़िया 80/18 379 भादवि

2 कसरावद 188/17  379 भादवि



उक्त कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमती अर्चना रावत के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना प्रभारी बेड़िया उनि धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे प्रआर.158 दीपक पाल, आर.850 राजीव गुर्जर , आर.1055 मनोज व पुलिस थाना स्टाफ बेड़िया का विशेष योगदान रहा ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)