खरगोन पुलिस ने विद्युत मोटर पंप चोरी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही

Jansampark Khabar
0


 


• किसानो के खेत से मोटर पम्प के कापर तार चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार 

•  कई दिनों से किसानो के खेत से चोरी हो रहे थे मोटर पम्प के कापर तार

 

*  चोरी करने वाले आरोपियों द्वारा कबाडियों को ऊँचे दामो पर बेच दिए जाते थे मोटर पंप व विद्युत केबल

•  आरोपियों के कब्जे से लगभग 25 किलोग्राम कापर तार  लगभग 50,000/- रुपये व 01 बिना नंबर की मोटरसाइकल जिसकी कीमत लगभग 70,000/- रुपये पुलिस ने की जप्त


इक़बाल खत्री


खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना मैंनगाँव की पुलिस टीम के द्वारा किसानो के खेत से मोटर पम्प के कापर तार चोरी करने वाले आरोपियों को  गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है । 


 विगत कुछ दिनों से थाना मैंनगाँव क्षेत्र मे हो रही मोटर पम्प के कापर तार चोरी पर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे अपने मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी कर रहे संदिग्धों पर निगरानी करने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि 02 संदिग्ध व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटर सायकल पर चोरी किए विद्युत मोटरो से ताबें के तार लेकर लूला बाबा मंदिर फाटे के पास बेचने के लिये घूमते दिखाई दिए है। मुखबिर की सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार लूला बाबा मंदिर फाटे के लिए रवाना किया गया । 

 मौके पर पहुँच कर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताएं अनुसार संदिग्धों की तलाश की गई, बताएं हुलिये के अनुसार 02 व्यक्ति  पुलिस को देख कर भागने लगे । पुलिस टीम ने दोनों भाग रहे व्यक्तियों का पीछा कर पकड़ा व उनके नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम दीपक व एक विधिविरुद्ध बालक उम्र 17 वर्ष का होना बताया । पुलिस द्वारा उनके पास मिले कापर के तार के बारे मे पूछा गया जिसपर उन्होंने खेतों मे लगे मोटर पम्प से दिनांक 07-08.03.2024 की दरमियानी रात्री मे कुंदा नदी के किनारे ग्राम नवलपुरा व दिनांक 11-12.07.2024 की दरमियानी रात्री में ग्राम जामला मे नहर किनारे रखी विद्युत मोटरो को तोडकर मोटर पम्प के तार एवं 25-26.05.2024 की दरमियानी रात्री मे पनवाडा रोड ऊन से चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया । 

थाना मैंनगाँव पर उक्त दोनों घटनाओ पर से अपराध क्रमांक 76/24 धारा 379 भादवि, अपराध क्रमांक 256/24 धारा 303(2) भा.न्या.सं. 2023 एवं थाना ऊन पर अपराध क्रमांक 180/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना है । पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है, आरोपियों का पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर चोरी की अन्य घटनाए व चोरी का माल खरीदने वालों की जानकारी प्राप्त कर कार्यवाही की जाएगी ।


गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम 

1. दीपक पिता कन्हैया चौहान जाति भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम बसाली थाना निम्बोला जिला बुरहानपुर

2. विधिविरुद्ध बालक उम्र 17 साल निवासी बांसली थाना निम्बोला जिला बुरहानपुर


आरोपियों के कब्जे से जप्तशुदा मशरुका

लगभग 25 किलोग्राम तांबे के तार किमती लगभग 50,000/- रुपये 

01 बिना नंबर की मोटर साइकल किमती लगभग 70,000/- रुपये


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी मैंनगाँव के नेतृत्व में कैलाश चौहान, कावा सउनि शंकरलाल निगवाल, कावा सउनि कमल राठोड, कावा प्रआर 21 किशोर पाटीदार, आर. 428 मोतीलाल, आर. 217 भुरेसिंह, आर. 891 राजेश पटेल,  आर. 933 तंवरसिंह, का विशेष योगदान रहा ।  

 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)