दिनांक 31.07.24 -01.08.24 की मध्य रात्री को लूला बाबा मंदिर स्थित अज्ञात आरोपीयो ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम
• चोरी करते हुए 03 आरोपी सीसीटीव्ही फुटेज मे हुए थे कैद
• सीसीटीव्ही फुटेज मे दिखाई दिए व्यक्तियों के हुलिये के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
• तीनों आरोपी भगवानपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले
• आर्थिक तंगी दूर कर महंगे शौक पूरा करने के लिए मंदिरों मे चोरी कर देते थे घटना को अंजाम
• आरोपियों द्वारा बड़वानी जिले के 02 मंदिरों मे चोरी करना भी किया स्वीकार
• आरोपियों द्वारा आने जाने के लिए चोरी की मोटरसाइकल का किया उपयोग
• आरोपियों से लूला बाबा मंदिर चोरी का सम्पूर्ण माल सहित कुल मशरुका कीमती लगभग 70,000/- रुपये का जप्त
• आरोपियों से जिला खरगोन के 03 अपराध व जिला बड़वानी के 02 अपराधों का खुलासा
इक़बाल खत्री
खरगोन । पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना मैंनगाँव के द्वारा मंदिरों मे चोरी करने वाली गैंग को पकड़ने मे सफलता पाई।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 01.08.24 को थाना मैंनगाँव पर सूचना प्राप्त हुई कि, दिनांक 31.07.24 -01.08.24 की मध्य रात्री को लूला बाबा मंदिर मे अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है व मंदिर से दान पेटी मे रखी नगदी व भगवान की पीतल की मूर्तिया चुरा कर ले गए है । उक्त सूचना पर थाना मैंनगाँव पर अपराध क्रमांक 267/24 धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
लूला बाबा मंदिर मे चोरी की घटना व आम जन की आस्था से जुड़ा मामला होने से पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) तरुनेन्द्र सिंह बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग खरगोन रोहित लखारे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मैंनगाँव कैलाश चौहान व चौकी प्रभारी जेतापुर सुदर्शन कलोसिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया जाकर उक्त चोरी के प्रकरण के खुलासे व आरोपियों की शीघ्र से शीघ्र गिरफ़्तारी कर प्रकरण का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
गठित पुलिस टीम के द्वारा मंदिर मे हुई चोरी की घटना मे शामिल व्यक्तियों की जानकारी निकालने के लिए मंदिर मे लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज खंगाले गए जिसमे पुलिस टीम को घटना मे 03 व्यक्तियों के शामिल होने का सुराग मिला । फुटेज मे दिखाई दे रहे संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी निकालने के लिए गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी से जुड़ी जानकारी जुटाने के लिए लगाया गया । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, उक्त चोरी मे शामिल तीनों व्यक्ति मोटरसाइकल से खरगोन से कसरावद की तरफ जाने वाले है । उक्त प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर चेकिंग लगाई गई व मुखबिर के बताए अनुसार 03 व्यक्तियों को बिना नंबर की मोटर साइकल से जाते हुए पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम शोयब उर्फ सौरभ, राकेश, रवि उर्फ वैचानिया बताया । तीनों लड़कों के पास रखे बैग को चेक करने पर उसमे मंदिर की दान पेटी से चुराए हुए रुपये मिले जिन्हे आरोपियों से जप्त कर तीनों के पृथक पृथक मेमोरेंडम के आधार पर भगवान की मूर्तिया को जप्त किया गया ।
आरोपियों ने पूछताछ मे बताया कि आर्थिक तंगी दूर करने व अपने महंगे शौक पूरा करने के लिए मंदिरों मे चोरी की घटना को अंजाम देते है।और वहाँ से मिले रुपये आपस मे बराबर बाट लेते है ।
आरोपियों से घटनाओ का खुलासा
1. थाना मैंनगाँव के लूला बाबा मंदिर मे चोरी अपराध क्रमांक 267/24 धारा 331(4), 305 ए बीएनएस
2. थाना मैंनगाँव बकरा चोरी अपराध क्रमांक 56/24 धारा 457, 380 भादवि
3. थाना सेंधवा ग्रामीण जिला बड़वानी अपराध क्रमांक 451/24 धारा 305 डी बीएनएस
4. थाना उन मोटरसाइकल चोरी अपराध क्रमांक 240/24 धारा 331(4), 305 ए बीएनएस
5. थाना वरला जिला बड़वानी की मंदिर चोरी की घटना
गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम
1. शोयब उर्फ सौरभ पिता डोमसिंग डावर उम्र 21 वर्ष निवासी भगवानपुरा
2. राजेश पिता अमरसिंह बड़ोले उम्र 19 वर्ष निवासी पिपलियाबावड़ी भगवानपुरा
3. रवि उर्फ वैचानिया उम्र 20 वर्ष निवासी पिपलियाबावड़ी भगवानपुरा।