ग्राम पस्टार विकासखण्ड कट्ठीवाड़ा में रोड नही बनने से सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों नही मिल रहा

Jansampark Khabar
0

 

क्षेत्र के लोगों में सरकारी सुविधाओं से जिम्मेदार लोग  अनदेखा कर रहे हैं, गामीणों में आक्रोश व्याप्त है



जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश


बिलाल खत्री

अलीराजपुर ज़िले के कट्ठीवाड़ा ब्लॉक के ग्राम पस्टार में आने- जाने के लिए लोग को भारी परेशानी कासामना करना पड़ रहा है।जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश ने क्षेत्र का दौरा कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया,ओर ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुये। ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया है।कनेश ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्र एवं ग्राम पस्टार की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को भी जन सुनवाई आवेदन दे चुके हैं उसके बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है।ग्रामीणों को राज्य शासन एवं केंद्र सरकार की कोई भी योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है।क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नही मिल रहा है।जिला प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देकर समस्याओं को हल करना चाहिए। अन्यथा जयस बड़ा आंदोलन करेगा।


राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का हुआ शुन्यीकरण


ज़िले के शासन और प्रशासन को जनसुनवाई के माध्यम से अवगत करवाने के बावजूद भी नहीं हुआ कोई समाधान। क्षेत्र के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित रह रहें हैं।विक्रम सिंह बामनिया, विजय कनेश एसीएस अध्यक्ष , निलेश राठवा,

तथा क्षेत्रीय प्रदीप डावर सिंह,भूचर पटेल,भुचरिया,नरसिंह,गमिर ,वेरसिंह, मंजु , डूंगरसिंह, भायला दसम भुवान प्रताप भुरसिंह हेमता इन्दरसिंह किशन भुरला कमिस बबलु दिपला केचरसिंह पानसिंह राकेश सरदार नरसिंह किशन

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)