जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी आवेदकों की समस्याएं

Jansampark Khabar
0

जनसुनवाई में 36 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह
के निर्देशन में मंगलवार को एडीएम श्री भूपेंद्र गोयल, संयुक्त कलेक्टर मोहम्मद इकबाल, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निधि चौकसे एवं अन्य अधिकारियों ने जिले से जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया।

जनसुनवाई में आए नागरिकों से लगभग 36 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर श्री भूपेन्द्र गोयल एवं अन्य अधिकारियों ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक से धैर्यपूर्वक उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने न केवल मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रूख अपनाते हुए निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)