भोपाल / भारत की आज़ादी में उलामा ने जो कुर्बानी दी है उसकी नज़ीर कहीं नही मिलेगी जंगे-आज़ादी में उलामा ने हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति दी थी उलामा की कुर्बानी का इतिहास लोगो तक पहुँचाने के लिए उलामा की कुर्बानी का आगाज़ मध्य विधानसभा स्थित काज़ी कैम्प के चौराहे पर मुनअक़िद किया गया भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के हर चौराहों पर होने वाले उलमा-की-क़ुर्बानी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आगाज़ काज़ी कैंप से हुआ।
जिसमें बच्चों ने मुल्क को आज़ाद कराने में शामिल उलामा जिन्होंने मुल्क पर अपनी जान कुर्बान कर आज़ादी दिलाने वाले उलमा-हज़रात के बारे में एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए प्रोग्राम में भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद विशेष रूप से उपस्थित हुए इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ राजधानी भोपाल के गणमान्य लोग बड़ी तादाद में शामिल हुए।