रात्री मे बैंक मे चोरी करने का प्रयास करने वाले आरोपियों को खरगोन पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jansampark Khabar
0


 

. दिनांक 15.07.24 को बैंक के ताले तोड़ने मे हुए थे असफल, जिसके बाद चुराई थी मोटरसाइकल

. चोरी करने के पहले ही धराये 02 चोर

. चोरी की मोटरसाइकल से करते थे चोरी 

 .       आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकल जप्त 

. चोरी के 02 आरोपी गिरफ्तार


इक़बाल खत्री


खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन अतुल सिंह द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) 

 मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना भीकनगाँव की पुलिस टीम ने बैंक मे चोरी करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है ।  


घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 08.08.24 को थाना भीकनगाँव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 02 व्यक्ति बिना नंबर की एक लाल रंग मे HF Deluxe मोटरसाइकल लिए भीकनगाँव मे घूम रहें है। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही है  । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चेकिंग लगाई गई । थोड़ी देर के बाद पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा बताई गई संदिग्ध HF Deluxe मोटरसाइकल जिसपर 02 व्यक्ति बैठे थे आते दिखाई दीए । 

पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को रोका व उनसे उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम कमल पिता खुमसिग सोलंकी जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी गांधी नगर टी. आई.टी. होमगार्ड कार्यालय के पीछे, खरगोन एवं नवल पिता जयराम वास्कले जाति भील उम्र 23 साल निवासी गांधी नगर टी.आई.टी. होमगार्ड कार्यालय के पीछे, खरगोन का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों से मोटरसाइकल के दस्तावेज मांगने पर उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा गाड़ी को चेक करने पर रोकी गई मोटरसाइकल थाना भीकनगाँव के ही अपराध क्रमांक 422/2024 धारा 303 (2) मे दर्ज होकर चोरी की होना पाई गई । 

पुलिस टीम के द्वारा दोनों को थाने लाकर पृथक पृथक पूछताछ करने पर दोनों ने उक्त मोटरसाइकल को दिनांक 15.07.24 को अपने साथी सत्या के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया । 

कमल व नवल ने पुलिस को बताया कि, हम दोनों हमारे साथी सत्या के साथ मिलकर दिनांक 15.07.24 को रात्री मे आए थे । जहाँ रोड पर हम तीनों को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक दिखाई दी थी जिसका हम तीनों ने ताले तोडकर बैंक मे चोरी करने का प्रयास किया परन्तु हमे सफलता नही मिली ।

जिसके बाद हम तीनों थोड़ी दुर आगे गये जहाँ एक गली मे हमे यह मो.सा. क्रमांक MP-10-MM-5481 दिखाई दी जिसका लाँक तोडकर तीनो बैठकर खरगोन रवाना हो गये थे । उक्त तीनो आरोपियो का कृत्य धारा 331 भा.न्य.सं. का होने से थाना भीकनगांव पर पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 397/2024 की विवेचना मे लिया गया । प्रकरण मे 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है व फरार आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे है । गिरफ्तारशुदा आरोपीयो का पुलिस रिमान्ड लिया जाकर अन्य चोरियों के बारे मे भी पूछताछ की जाएगी । फरार आरोपी सत्या पर पूर्व से चोरी के 07 अपराध दर्ज है । 


गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम 

1. कमल पिता खुमसिग सोलंकी जाति बारेला उम्र 22 साल निवासी गांधी नगर टी. आई.टी. होमगार्ड कार्यालय के पीछे, खरगोन 

2. नवल पिता जयराम वास्कले जाति भील उम्र 23 साल निवासी गांधी नगर टी.आई.टी. होमगार्ड कार्यालय के पीछे, खरगोन


                               गिरफ्तारशुदा आरोपी का आपराधिक रिकार्ड 

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा 

1 कोतवाली खरगोन 860/2021 457,511 भादवि

2 कोतवाली खरगोन 861/2021 457,511 भादवि

3 कोतवाली खरगोन 857/2021 25(1) आर्म्स एक्ट

4 कोतवाली खरगोन 464/2014 457,511 भादवि।


उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह भीकनगाँव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भीकनगाँव मीना कर्णावत, का.वा. उनि अजयसिंह चौहान, सउनि तिलक ढाकसे, प्रआर.833 मनोज पटेल, आर.463 राहुल दंडोतिया, आऱ. 566 आशीष सावले, थाना कोतवाली से प्रआर.764 मनमोहन, आर.107 संतोष, आर.865 रामसेवक, आर.916 अजय, आर.307 संतोष बनवारी एवं अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)