साजिद राजधानी सेंधवा
सेंधवा, नगर के सीएम राईज़ स्कूल में शासन के निर्देशानुसार जन्माष्टमी पर्व मनाया गया ।
प्राचार्य आशीष श्रीवास, व्याख्याता पी के रवानजिया, संजीव निकम ने कृष्ण भगवान के जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम शिक्षक अनिस शेख के मार्गदर्शन में हुआ । इस दौरान फेंसी ड्रेस का आयोजन किया गया । जिसमें छात्राओ ने कृष्ण भगवन व राधा रुकमणी का रोल अदा किया । शिक्षक अनीस शेख ने साँवरे की बंसी को बजने से काम गीत प्रस्तुत किया । वही रेखा चौबे ने यशोमति मय्या गीत प्रस्तुत किया ।