सेंधवा के पालिटेक्निक महाविद्यालय में विद्यार्थियों के प्रवेश बढ़ाने हेतु किये जाये विशेष प्रयास -कलेक्टर डॉ. फटिंग

Jansampark Khabar
0




साजिद राजधानी बड़वानी

बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बुधवार को सेंधवा के पालिटेक्निक महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्था प्राचार्य श्री पंकज अग्रवाल से उन्होने संस्था में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों एवं विद्यार्थियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। संस्था प्राचार्य ने बताया कि संस्था में इलेक्ट्रानिक एण्ड टेली कम्युनिकेशन, सिविल, मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रीकल पाठ्यक्रम संचालित है। परन्तु संस्था में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या काफी कम है। इस पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विद्यार्थियों के संस्था में प्रवेश बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास किये जाये। संस्था में पदस्थ स्टाफ हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को पाठ्यक्रमों के बारे में, पाठ्यक्रम लेने से होने वाले लाभ तथा प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताये। साथ ही विभिन्न माध्यमों से भी प्रचार-प्रसार करे। 

निरीक्षण के दौरान उनके साथ एसडीएम सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डेय, संस्था प्राचार्य श्री पंकज अग्रवाल सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)