इक़बाल खत्री
खरगोन। जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर गोगावां थानाक्षेत्र के ग्राम सुरपाला में शुक्रवार की दोपहर एक तेज रफ्तार बलकर वाहन ने बाईक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। बलकर वाहन से लगी टक्कर में तीनो बाईक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए। लहुलुहान हालत में तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस दौरान रास्ते पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने रास्ते पर जमा खड़ी भीड़ को हटाने के बाद मार्ग सुचारु कराया।
गोगावां थाना प्रभारी दिनेश सिंह सोलंकी ने बताया कि बाईक सवार सालाखेड़ी निवासी होकर नागलवाड़ी दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गोगावां की ओर से आ रहे बलकर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे तीनों व्यक्ति घायल हो गए है। उन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, वही वाहन को अभिरक्षा में लिया है