तहसील कार्यालयों का निरीक्षण एवं राजस्व महाभियान समीक्षा बैठक का आयोजन

Jansampark Khabar
0


बिलाल खत्री

अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अलीराजपुर एवं कट्टीवाडा  तपीस पांडे द्वारा कट्टीवाडा तहसील  कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी  पांडे द्वारा कट्टीवाडा तहसील न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों एवं प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की । राजस्व महाअभियान के प्रगति जानने के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन । साथ ही उनकी अध्यक्षता में कट्टीवाडा तहसील के समस्त पटवारियों की राजस्व महाअभियान के दौरान की जा रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ । उन्होने हल्केवार राजस्व महाअभियान के दौरान किए जा रहे नामांतरण , बटांकन , नक्शा तरमीम आदि कार्यो की समीक्षा की । इसी कड़ी में अनुविभागीय  अधिकारी श्री पांडे ने अलीराजपुर तहसील के पटवारियों की भी समीक्षा बैठक ली । उन्होने जिन हल्कों में राजस्व महाभियान में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित पटवारियों को कार्य में तीव्रता लाने के निर्देश दिए एवं लक्ष्य प्राप्त न होने पर अनुशात्मक कार्यवाही की जाने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए ।  इस दौरान तहसीलदार  हर्षल बेहरानी , श्रीमती सविता राठी समेत राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 


 एक पेड़ मां के नाम’’  अभियान के तहत 150 पौधे का रोपण किया

अलीराजपुर  म.प्र. जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर के विकासखंड सोंडवा के ग्राम आम्बी में परिषद की नवांकुर संस्था के सदस्यों द्वारा आज हरियाली अमावस्या के दिन  एक पेड़ मां के नाम  अभियान के तहत 150 पौधे का रोपण किया गया। समिति के सदस्‍य कालु अवास्या का कहना है कि पिछले साल भी सांगवान के पौधे रोपण किया गया था वह पौधे आज भी जीवित है और समिति के 04 - 04 सदस्‍य आपसी समन्‍वय से पौधे का रख रखाव भी मिलकर कर रहे हैं। पोधारोपण में समिति अध्यक्ष सरमाजी किराड़, संचिव दिनेश मोरी सदस्य सेगलाभाई, कालु अवास्या, नरताम, धुरिया, विकास, आजाद, सम्बु, सुनील, प्रभु, झेतरसिग,  सरपु, परसु, आदि सदस्‍य उपस्थित थे। उक्त जानकारी जन अभियान परिषद द्वारा दी गई ।

                           24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 7.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 7.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -8.2 , जोबट में -3.0 ,उदयगढ़ में -7.2, च. शे. आ. नगर में -11.2, कट्ठीवाड़ा -14.0, सोण्डवा में -4.0 कुल 47.6 वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 05 अगस्त तक 566.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -673.8, जोबट -623.9, उदयगढ़ -504.5, च. शे. आ. नगर -479.0, कट्ठीवाड़ा -783.0 , सोण्डवा -335.0 कुल 3399.2 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 567.0 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।



      भोपाल के वाल्मी कैंपस में अल्पविराम प्रशिक्षण रखा गया -     खेल अधिकारी सुश्री  निनामा


अलीराजपुर  जिला खेल अधिकारी सुश्री संतरा निनामा ने बताया कि राज्य आनंदम संस्थान भोपाल द्वारा दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई तक भोपाल के वाल्मी कैंपस में अल्पविराम प्रशिक्षण रखा गया था जिसमें जिले से पांच प्रतिभागियों द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण लिया गया । इस प्रशिक्षण में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया । राज्य आनंदम संस्थान द्वारा जो प्रशिक्षण दिया गया उससे  निश्चित ही इस जिला स्तर पर भी लाभ होगा । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद की अध्यक्षता में  जिला स्तर पर इस तरह का आयोजन आगामी दिवसों में किया जाएगा ।   जिसमें हर आयु वर्ग के बालक बालिका महिला पुरुष कर्मचारी अधिकारी वर्ग वृद्धावस्था इत्यादि के लिए लाभदायक होगा।  उक्त जानकारी जिला खेल अधिकारी द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)