कलेक्टर द्वारा समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये निर्देश

Jansampark Khabar
0

साजिद राजधानी बड़वानी


बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में समय सीमा संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम सेंघवा श्री अभिषेक सराफ, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समय पर निराकरण कराया जाये। कोई भी लापरवाही पाये जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारी का वेतन रोकने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई।

इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार वर्ष और ऊपरी क्षेत्रों के बांधो से पानी छोड़े जाने के कारण नर्मदा का जलस्तर वर्तमान में 134.50 मीटर है। अतः हमे सजगता एवं सतर्कता बरतना जरूरी है। दिये गये अन्य निर्देशः-

*नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हे जागरूक किया जाये। 

*ऐसे पुल, पुलिया एवं रपट जहां पर पानी का बहाव होता रहता है। वहां किसी भी घटना एवं दुर्घटना से बचाव के लिए नामजद व्यक्तियों की ड्यूटी लगाई जाये। साथ ही लगतार निगरानी रखी जाये। 

*बैकवाटर से प्रभावित गांवों में पानी बढ़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिये जाये।

* सभी नगरीय निकायों के सीएमओ को भी निर्देशित किया गया कि जीर्ण-शीर्ण भवनों को चिन्हांकित कर तोड़ने हेतु नोटिस जारी किये जाये जिससे की कोई जनहानि न होने पाये।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)