बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत नानपुर से 10 किमी दूर ग्राम भांडरावत पटेल फलिया में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक सुरेश पिता उगरा उम्र 20 वर्ष भैंस को चरा रहा था। तभी उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। सुरेश व उसकी भैंस दोनों की मौत हो गई । नानपुर थाना प्रभारी मुकेश कनासिया घटना स्थल पर पहुंचे और पंचनामा बनाया