बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल ने आज गुरूवार को विधायक कार्यालय पर जनता दरबार लगाया जहा उन्होने ग्रामीण क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओ ओर लोगो की समस्याओ को सूना ओर उसका निराकरण किया विधायक सेना पटेल ने कहा के मेरी विधानसभा क्षेत्र के लोगो की जो भी समस्या हो उसको विधायक कार्यालय पर आकर मूझे या मेरे किसी भी कार्यकर्ता को उस समस्या से अवगत कराये तत्काल उसका निराकरण किया जाएगा आज जोबट ब्लाक के कई ग्रामीण लोग बिजली पानी ओर अन्य समस्याओ को लेकर विधायक के पास पहूचे थे वही खटटाली ग्राम के क ई ग्रामीण जो कोल ब्लाक के लिए जो जमीन अधिग्रहण की है कोल इंडिया कम्पनी के द्वारा उसे निरस्त कराने की मांग को लेकर भी क ई सरपंच ओर ग्रामीण विधायक के पास पहूचे थे विधायक ने कहा के वो विधानसभा मे इस मामले को उठाएंगी ओर प्रदेश की मूख्यमंत्री मोहन यादव को भी इस बात से अवगत करायेगी की आदिवासीयो की जमीन का अधिग्रहण नही किया जाए इस दोरान कांग्रेस के डाक्टर आराम पटेल विधायक प्रतिनिधि मोनू बाबा सूनील खेडे जीतू अजनार सोनू वर्मा रफीक भाई सहीत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे