बिलाल खत्री
अलीराजपुर जिले के दूरस्थ एवं ग्रामीण इलाकों मे स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालन करने के लिए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद के द्वारा निर्देशित किया गया । निर्देशों के परिपालन में स्वास्थ विभाग के अमले द्वारा आज ग्राम अन्धारकांच के ग्रामीणों की स्वास्थ परिक्षण किया गया । इस दौरान फीवर सर्वे टीम द्वारा मौजूद ग्रामीणों का स्वास्थ परिक्षण किया गया और जांच रिपोर्ट के आधार पर सुझाव दिए।
विभागीय योजनाओं में आयोजित फसल प्रदर्शनों का अवलोकन
अलीराजपुर कृषि विभाग के मैदानी अमले के साथ उप संचालक एस.एस. चौहान एवं परियोजना संचालक आत्मा डी.एस. मौर्य द्वारा दिनांक 31.07.2024 को विकास खण्ड सोण्डवा एवं 01.08.2024 विकासखण्ड जोबट में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं फसल प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। जिले में फसलों की स्थिति जानने एवं फसल प्रदर्शनों का निरीक्षण विकास खण्डू सोण्हवा के ग्राम छकतला के कृषक महेन्द्र पिता षिवम सोयाबन प्रदर्शन मीयि पिता रावलिया केशु कालिया छोटीवनखड फसल जहार ईष्वर पिता केचरा थरवाटा हरेसिहपिता गुलसिह ग्राम गेन्द्रा एवं विकास खण्डू जोबट के कृषक कसम पिता जोहरसिह उमरी कनवाडा सेवरिया हरदाएसपुर उमरी किला जोबट देगांव एवं देहदला आदि के खेतों में भ्रमण कर उपसंचालक कृषि ने किसान भाईयों से अपील की वे लगातार वर्षा होने पर निचली भूमि में जल भराव होने की स्थिति निर्मित हो जाती है। लगातार खेत में जल भराव होने पर फसले सड़ने लगती है। ऐसी स्थिति में खेतों की मेढ़ो से अतिरिक्त पानी की निकास करने की सलाह दी गई। जिसमें विभागीय योजनाओं में प्रदर्शन जैसे सोयाबीन मक्का ज्वार उड़द) मूंग अरहर एवं कपास में फसल की वर्तमान स्थिति देखी गई है। जिसमें सोयाबीन की फसल में तम्बाकू की इल्ली एवं रोयेदार इल्ली की रोकथाम हेतु लेम्ड्रासाइहालोथीरन 2.9 ब्ै /300 मि.ली. प्रति हेक्टेयर मक्का फसल में तना सड़न एवं फल आर्मी वर्म का प्रकोप देखा गया इसके नियंत्रण हेतु कापर आक्सीक्लोराईड 3 ग्राम प्रति लीटर पानी एवं इमामेक्टीन बेन्जोइट 10 मि.ली. प्रति पम्प की दर से छिड़काव करें। उड़द एवं सोयाबिन में पीला रोग की रोकथाम हेतु वाहक सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिये थायोमिथाव्सम 25þ / 150 मि.ली. प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें। यह जानकारी कृषि विभाग द्वारा दी गई।
24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 2.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
अलीराजपुर अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 2.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -0.0 , जोबट में -1.0 ,उदयगढ़ में -0.0 , च. शे. आ. नगर में -3.1, कट्ठीवाड़ा -12.0, सोण्डवा में -1.0 कुल 17.1 वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 01 अगस्त तक 458.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -560.4, जोबट -481.0, उदयगढ़ -427.2, च. शे. आ. नगर -379.7, कट्ठीवाड़ा -600.0 , सोण्डवा -300.0 कुल 2748.2 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 548.1 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।