ई - श्रमिक कार्ड धारकों को राशन वितरण प्रणाली में जोड़ा जाए

Jansampark Khabar
0

बिलाल खत्री

अलीराजपुर  कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार आज उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन  की समीक्षा बैठक का आयोजन डिप्टी कलेक्टर  जीपी अग्रवाल की अध्यक्षता में सभा कक्ष में आयोजित की गई । इस दौरान डिप्टी कलेक्टर  अग्रवाल ने समस्त दुकानवार समीक्षा की साथ ही समस्त विक्रेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि ई केवाईसी के कार्य में गति लाए कोई भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित न रहे शासन की मंशा अनुरूप हर वर्ग के व्यक्ति को प्रतिमाह राशन प्राप्त होना चाहिए । जिले में ई - श्रमिक कार्ड धारकों को राशन वितरण प्रणाली में जोडा जाए साथ ही 6 माह से राशन न लेने वाले परिवारों को पात्रता से हटाने की कार्यवाही करें । इस दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी  रामा अवास्या , आपरेटर  ईलमा किराड़  नदीम कुरैशी , राहुल रावत, समेत जिले के समस्त विक्रेता उपस्थित थें।

                              24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 40.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज

 अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 40.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -32.4 , जोबट में -31.3 ,उदयगढ़ में -40.0 , च. शे. आ. नगर में -56.0, कट्ठीवाड़ा -82.0, सोण्डवा में -3.0 कुल 244.7 वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 02 अगस्त तक 498.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -592.8, जोबट -512.3, उदयगढ़ -467.2, च. शे. आ. नगर -435.7, कट्ठीवाड़ा -682.0 , सोण्डवा -303.0 कुल 2993.0 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 551.6 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई

 अलीराजपुर  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला पंचायत अलीराजपुर वर्तमान मे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-24 रतलाम से सांसद के रूप में निर्वाचित होने के कारण जिला पंचायत अध्यक्ष का त्यागपत्र सक्षम अधिकारी आयुक्त महोदय, इंदौर द्वारा स्वीकृत किया जाने से जिला पंचायत अध्यक्ष पद रिक्त होने से निर्वाचन हेतु दिनांक- 21.08.2024  नियत    किया गया ।

  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पीठासीन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेड़ेकर  के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन जिला अलीराजपुर एतद् द्वारा निर्वाचन हेतु निम्नानुसार समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित किया गया । दिनांक 21 अगस्त 2024 बुधवार प्रातः 11 बजे से 11ः30 बजे तक जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करना , प्रातः 11ः30 बजे से 11ः50 तक जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा , प्रातः 11ः50 बजे से 12ः00 बजे तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद की अभ्यर्थिता से नाम  वापस लेने का अंतिम समय , प्रातः 12 बजे से 12ः15 बजे तक जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतपत्र तैयार करना एवं मतदान की तैयारी , प्रातः 12ः15 बजे से मतदान की समाप्ति तक जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए गुप्त मतदान , मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पद की मतगणन एवं परिणाम की घोषणा की जाएगी । उक्त जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय अलीराजपुर द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)