जैतापुर पुलिस ने अवैध सट्टा लिखने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही

Jansampark Khabar
0


 


अवैध सट्टे के अंक लिखते 01 आरोपी पर की गई कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 2000/- रुपये व सट्टे के अंक लिखी पर्ची जप्त


इक़बाल खत्री


खरगोन ।पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड़ रेंज  सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जुआ सट्टा के अवैध संचालन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) मनोहर सिंह बारिया, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर)  तरुणेन्द्र सिंह बघेल के निर्देशन मे जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

 इसी तारतम्य मे चौकी जैतापुर थाना मैंनगाँव पर अवैध सट्टा लिखने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

 मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, एक व्यक्ति सोनीपुरा मिर्च मंडी के पास अवैध रूप से सट्टा लिख रहा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर रवाना किया गया । मौके पर पहुँच कर पुलिस टीम ने देखा कि मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति अवैध रूप से कम रूपये के बदले ज्यादा रूपये देने का लालच देकर सट्टा लिख रहा था । 

पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा व उससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कमल पिता मांगीलाल शारदे उम्र 41 साल निवासी ग्राम बीड बुजुर्ग का होना बताया व कमल की तलाशी लेने पर उसके पास से सट्टा अंक लिखे पर्ची व एक पेन मिला इसके अतिरिक्त कुल 2000/-रूपये मिले जिन्हे विधिवत जप्त किया गया व चौकी जैतापुर थाना मैंनगाँव पर अपराध क्रमांक 108/24 धारा 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)