▪️श्रद्धालुगण श्रावण माह में श्री एकनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव की आराधना कर ले रहे धर्म लाभ
कुक्षी।इकबाल खत्री
नगर के माँ गायत्री मंदिर सरोवर के पीछे आजाद कॉलोनी स्थित जनाश्रय परिसर में बिराजे श्री एकनाथ द्वादश ज्योर्तिलिंग महादेव की आराधना हेतु श्रद्धालुगण प्रतिदिन सुबह आते है।
तलावफलिया, आजाद कॉलोनी सहित नगर की धर्मप्रेमी जनता द्वारा श्रावण माह में शिवजी, श्री क्षेत्राधिपति हनुमान, श्री नाग भैरव नाथ की पूजा आरती करने से धर्ममय वातावरण बना हुआ है।
नगर के युवा कोटेश्वर से कावड़ यात्रा करते हुए जनाश्रय परिसर पहुंचे। यहां पर श्री एकनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव का माँ नर्मदा के जल से अभिषेक किया।
कई युवक अपने कंधे पर 40 लीटर जल लेकर कावड़ यात्रा करते हुए आए। यहां पर चंदन तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया और प्रसाद वितरण किया गया।
सभी ने दर्शन लाभ लेकर बड़केश्वर की और प्रस्थान किया।
विभिन्न स्थानों पर कावड़ यात्रियों का स्वागत सम्मान किया गया।