वृक्षा रोपण के दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर |
बिलाल खत्री
अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के द्वारा सोंडवा तहसील के ग्राम साकडी स्थित निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल का भ्रमण कर निरीक्षण किया । इस दौरान मॉडल स्कूल साकडी के छात्र छात्राओं द्वारा पुष्प माला पहनाकर कलेक्टर डॉ बेडेकर का स्वागत किया। सीएम राइस स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा उपयोग में ली जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारी को निर्देश दिया की शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार ही निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाए । कलेक्टर डॉ बेडेकर ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित नक्शे अनुरूप भवन एवं स्कूल परिसर का निर्माण करें । इस दौरान कलेक्टर डॉ बेडेकर ने निर्माणधीन क्लास रूम , प्रयोगशाला , कैंटीन आदि का निरीक्षण किया । उन्होने संबंधित निर्माण एजेसी के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण सर्वप्रथम पूर्ण किया जाए ।इस निरीक्षण के दौरान स्कूल के प्रवेश द्वारा पर स्थित विद्युत पोल को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए । साथ ही संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि शासन की मंशा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कर संबंधित विभाग को भवन हस्तांतरण करें । साथ ही विभाग प्रमुख को निर्देशित करते हुए कहा कि हस्तांतरण की प्रक्रिया के पूर्व भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य शासन द्वारा निर्धारित नक्शे एवं सुविधा अनुसार किया गया है किसी भी परिस्थिति में कोई कार्य अधूरा न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखकर ही हस्तांरण की प्रक्रिया की जाए ।इस दौरान उन्होने खेल मैदान का मुआयना करते हुए कहा कि खेल मैदान का निर्माण करते हुए इस बात विशेष ध्यान रखा जाए की खेल मैदान प्राकृतिक परिवेश के अनुरूप हो । उन्होंने निर्देशित किया कि छात्राओं के आगामी सत्र प्रारंभ होने के पूर्व भवन निर्माण का कार्य पूर्ण किया जाए ताकि इस क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक उच्च कोटि की शिक्षा एवं खेल के लिए एक अच्छा वातावरण उपलब्ध कराया जा सके ।इस दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर एवं उपस्थित अधिकारियों एवं स्कूल स्टाफ द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत सीएम राइस स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया । इस वृक्षारोपण में आम , नारियल , चंपा आदि प्रजाति के फलदार एवं फलदार पौधों को रोपा गया ।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह सोलंकी , सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग संजय परवाल , अनुविभागीय अधिकारी पीडब्ल्यूडी भवन एस एस चौहान , विद्यालय के प्राचार्य सहित विद्यार्थी एवं निर्माण एजेंसियों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अभ्यर्थियों से प्राप्त नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करते हुए कलेक्टर डॉ बेडेकर |
नाम निर्देशन के अंतिम दिवस कुल 04 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए
अलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा 07 अगस्त 2024 को त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2024 की घोषणा की गई । इसके अंतर्गत 28 अगस्त 2024 तक 08 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए गए थें । इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में दोपहर 3ः30 बजे तक कुल 04 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए । दिनांक 29 अगस्त 2024 को प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी । नाम वापसी दिनांक 31 अगस्त 2024 दोपहर 03 बजे तक शासन द्वारा निर्धारित की गई है। दिनांक 31 अगस्त 2024 को दोपहर 03 बजे पश्चात समस्त उम्मीदवारों को प्रतीक आवंटन किए जाएगें।
24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 8.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
अलीराजपुर जिले में बीते 24 घंटे में प्रातः 08 बजे तक 8.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार अलीराजपुर में -4.0 , जोबट में -2.2 ,उदयगढ़ में -16.4, च. शे. आ. नगर में -8.2, कट्ठीवाड़ा - 16.0, सोण्डवा में -2.0 कुल 48.8 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिले में 01 जून से 28 अगस्त तक 1012.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले के अलीराजपुर -1253.4 , जोबट -920.3, उदयगढ़ -935.6, च. शे. आ. नगर -920.5, कट्ठीवाड़ा -1560.0 , सोण्डवा -486.0 कुल 6075.8 मि.मी दर्ज की गई । गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 633.7 मिलीमीटर थी। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई ।