दैनिक भास्कर कर्मवीर सम्मान से समाजसेवी डॉक्टर किशोर नायक पंचायत ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री पहलाद पटेल के हाथो सम्मानित हुए

Jansampark Khabar
0

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी झाबुआ 

मेघनगर के लोकप्रिय पडवाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर मेघनगर रोटरी क्लब अपना के सक्रिय सदस्य समाजसेवी डॉक्टर किशोर नायक, श्रीमती सुनीता नायक, को अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मानव सेवा के लिए अच्छे कार्य करने पर दैनिक भास्कर परिवार ने पंचायत ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री पहलाद पटेल के हाथों प्रतीक चिन्ह भेटकर कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया ! यह सम्मान डॉ किशोर को मरिजो के समर्पण एवं उचित मार्गदर्शन व समर्पित भाव से हर व्यक्ति को सेवा को दिया है डॉ किशोर ने रोटरी के माध्यम से कई मरीजों का निःशुल्क उपचार किया रोटरी क्लब के माध्यम से पिछले कार्यकाल में सर्वश्रेष्ठ रक्तदान के लिए राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रोटरी मण्डल द्वारा सम्मानित किया गया डॉक्टर किशोर नायक पडवाल को दैनिक भास्कर कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किये जाने पर मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल के व्यवस्थापक फादर पी,ए,थॉमस, रोटरी क्लब के संस्थापक, भरत मिस्त्री खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप नायक,  प्रेस क्लब जिला अध्यक्ष रहीम शेरानी, फिरोज लिमखेड़ा, फारूक शेरानी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी कुसुम सोलंकी, सचिव कमलेश गरवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती माया शर्मा बहादुर सिंह चौहान, गोविंद सिंह चौहान,पूर्व अध्यक्ष, जयंत सिंघल, मांगीलाल नायक महेश प्रजापति पंकज राका, डॉ हितेश खतेडिया, चिकित्सा संगठन के डॉ उमेश जोशी, डॉ महावीर जैन , डॉ अमित मेहता, डॉ.बलवंत हाड़ा, डॉ योगेश, डॉ निर्मल भरपोड़ा, डॉ अंकित हाड़ा, सेंट अर्नोल्ड स्कूल के प्राचार्य फादर एंड्रयूज लेबू, शिक्षक जोसफ मावी, जेम्स पाल, पत्रकार पंकज बडोला, अभय जैन, कलसिंह भूरिया, आदी ईस्ट मित्रों परिजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का सिलसिला सौशल मीडिया पर भी जारी है !

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)